रॉ के एपिसोड में एक बहुत अजीब चीज़ हुई जब रोमन रेंस की कार पर किसी दूसरी कार ने जानलेवा हमला किया। दरअसल रॉ की शुरुआत में समोआ जो ने कहा था कि स्मैकडाउन में हुए रोमन रेंस पर हमले के पीछे उन्हें दोषी बताया जा रहा है।रोमन रेंस और समोआ जो के बीच रॉ रीयूनियन से ही अनबन चल रही थी। दोनों के बीच मैच भी हुआ था जिसमें रोमन को जीत मिली थी। इसके बाद कई हफ़्तों पर दोनों एक फ़्यूड में शामिल थे। स्मैकडाउन के अंतिम एपिसोड में रोमन रेंस अपने इंटरव्यू के बाद रिंग में जाकर समरस्लैम के लिए अपने प्रतिद्वंदी की घोषणा करने वाले थे। What the?? A car has just STRUCK @WWERomanReigns' car in the parking lot! #Raw @SamoaJoe pic.twitter.com/6wTj5RFjRS— WWE (@WWE) August 6, 2019जाते समय रोमन रेंस पर प्रोडक्शन का सामान गिर गया था और इसे डब्लू डब्लू ई (WWE) द्वारा फोर्कलिफ्ट ड्राइवर की गलती बताया जा रहा था। इसके बाद खुद रोमन रेंस ने भी ट्विटर पर माना कि यह बस एक एक्सीडेंट था जो बैकस्टेज काम करने वाले लोगों से हुआ था। ये भी पढ़ें:- खुद के ऊपर हुए जानलेवा हमले को लेकर रोमन रेंस की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई रोमन रेंस और समोआ जो के बीच फ़्यूड चल रही थी इसलिए सबका मानना था कि शायद समोआ जो ने द बिग डॉग पर जानलेवा हमला किया है। इस बात को साफ करने के लिए समोआ जो ने रोमन को रिंग में बुलाया, रोमन एरीना में मौजूद नहीं थे। बाद में बताया गया कि रोमन रेंस पार्किंग लॉट में मौजूद है।Whoever crashed into @WWERomanReigns has sped away. #Raw pic.twitter.com/zXWBcfFPKO— WWE (@WWE) August 6, 2019समोआ जो ने वहां जाकर रोमन रेंस से बात करने की कोशिश की।लेकिन थोड़ी ही देर में एक कार ने आकर बिग डॉग की कार को ठोक दिया। रोमन रेंस तुरंत गाड़ी के अंदर ही कूद गए। इस जानलेवा हमले के बाद समोआ जो और ट्रिपल एच ने रोमन रेंस को संभाला। हमले के बाद गाड़ी वहां से चली गई।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं