Superstars Can Suffer Most If Lose At Bad Blood: WWE Bad Blood के लिए रोमन रेंस (Roman Reigns) के मैच समेत कई बड़े मुकाबले बुक कर दिए गए हैं। यही कारण है कि इस प्रीमियम लाइव इवेंट को लेकर रोमांच काफी बढ़ चुका है। बता दें, इस इवेंट का 5 अक्टूबर को आयोजन होने वाला है। कुछ सुपरस्टार्स के लिए Bad Blood में मैच जीतना काफी जरूरी है और वो किसी भी हाल में हारना नहीं चाहेंगे। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 बड़े WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें Bad Blood में हारने से सबसे ज्यादा नुकसान हो सकता है।
3- WWE Bad Blood में रिया रिप्ली विमेंस वर्ल्ड चैंपियन बन पाएंगी?
रिया रिप्ली को Bad Blood में लिव मॉर्गन के खिलाफ विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका मिलने वाला है। इससे पहले रिप्ली ने अपना आखिरी सिंगल्स मैच SummerSlam में मॉर्गन के खिलाफ ही लड़ा था। लिव इस मुकाबले में रिया को हराकर अपना विमेंस टाइटल रिटेन करने में कामयाब रही थीं।
अगर मामी एक बार फिर लिव मॉर्गन से टाइटल जीतने में नाकाम रहती हैं तो इससे उनके खतरनाक रेसलर होने की छवि को काफी नुकसान पहुंचेगा। यह बात तो पक्की है कि डॉमिनिक मिस्टीरियो इस मुकाबले के दौरान रिया रिप्ली को हराने की काफी कोशिश करेंगे। यही कारण है कि रिया को मैच के दौरान सावधान रहने की जरूरत है।
2- WWE Bad Blood में ड्रू मैकइंटायर को मिलेगी जीत?
ड्रू मैकइंटायर इस साल WrestleMania में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने थे। हालांकि, उन्होंने 5 मिनटों बाद ही सीएम पंक की वजह से इस टाइटल को गंवा दिया था। इसके बाद भी सीएम ने कुछ बड़े इवेंट्स में स्कॉटिश वॉरियर को वर्ल्ड टाइटल जीतने में कामयाब होने नहीं दिया। पंक खुद भी Bash in Berlin में मैकइंटायर को हराने में कामयाब रहे थे।
इससे हील सुपरस्टार को काफी नुकसान हुआ है। अब ड्रू मैकइंटायर को Bad Blood में सीएम पंक के खिलाफ हैल इन ए सैल मैच लड़ना है। मैकइंटायर के एक बार फिर पंक से हारने की स्थिति में उनके कैरेक्टर को हुए नुकसान की भरपाई करना काफी मुश्किल होगा। अगर ड्रू हैल इन ए सैल मैच में सीएम को हराते हैं तो उनके पास इससे मिले मोमेंटम का फायदा उठाकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप पिक्चर में जगह बनाने का मौका होगा।
1- WWE Bad Blood में रोमन रेंस का बड़ा मैच होना है
रोमन रेंस को WWE Bad Blood में कोडी रोड्स के साथ टीम बनाकर टैग टीम मैच में सोलो सिकोआ और जेकब फाटू का सामना करना है। यह पहला मौका है जब रोमन WrestleMania XL के बाद कोई मैच लड़ने वाले हैं। रेंस ने इस इवेंट में कोडी के हाथों अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप गंवा दी थी।
इस बड़ी हार के बाद असली ट्राइबल चीफ को Bad Blood में रिटर्न मैच में जीत की सख्त जरूरत है। देखा जाए तो यह रोमन रेंस का नए कैरेक्टर में भी पहला मैच होने वाला है। यही कारण है कि उम्मीद है कि WWE रोमन को Bad Blood में हारने के लिए बुक करने की गलती नहीं करेगी।