3 Superstars जो भविष्य में WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीतते हुए चौंका सकते हैं 

WWE, Roman Reigns, Gunther, John Cena, Bronson Reed,
क्या रोमन रेंस बनेंगे WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन? (Photo: WWE com)

Superstars Can Surprisingly Win World Heavyweight Championship: गुंथर (Gunther) मौजूदा समय में WWE में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने हुए हैं। उन्हें Bash In Berlin में रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) के खिलाफ महामुकाबले में अपना टाइटल डिफेंड करना है। हालांकि, संभावना ज्यादा है कि रिंग जनरल इस मैच में दिग्गज को हराकर अपना टाइटल रन जारी रख सकते हैं।

भविष्य में सीएम पंक, ड्रू मैकइंटायर जैसे सुपरस्टार्स के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने की संभावना लग रही है। कुछ ऐसे भी रेसलर्स जिनके यह टाइटल जीतने की ज्यादा उम्मीद नहीं है लेकिन वो इसे हासिल करते हुए सभी को हक्का-बक्का कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि भविष्य में WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीतते हुए चौंका सकते हैं।

3- WWE सुपरस्टार ब्रॉन्सन रीड बनेंगे वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन?

जब ब्रॉन्सन रीड मेन रोस्टर का हिस्सा बने थे तो ऐसा लगा था कि वो मिड कार्ड सुपरस्टार बनकर ही रह जाएंगे। हालांकि, ब्रॉन्सन को मौजूदा समय में मॉन्स्टर के रूप में काफी बड़ा पुश दिया जा रहा है। वो पिछले कुछ समय में सैथ रॉलिंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन जैसे कई बड़े सुपरस्टार्स की हालत खराब करते हुए दिखाई दे चुके हैं।

बता दें, रीड WWE में ट्रिपल एच के पसंदीदा सुपरस्टार्स में से एक भी हैं। संभव है द गेम भविष्य में 150 किलो के सुपरस्टार को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनाने का फैसला करते हुए उन्हें टॉप स्टार के रूप में स्थापित कर सकते हैं। देखा जाए तो ब्रॉन्सन रीड को यह टाइटल जीतते हुए देखना काफी चौंकाने वाला होगा। संभव है कि ट्रिपल एच उनके इस संभावित टाइटल रन को यादगार बनाने की पूरी कोशिश कर सकते हैं।

2- WWE में जॉन सीना 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनकर रचेंगे इतिहास?

जॉन सीना WWE इतिहास के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। हालांकि, सीना को पिछले कुछ सालों से खास बुकिंग नहीं दी जा रही है और उन्होंने साल 2018 के बाद से ही कोई सिंगल्स मैच नहीं जीता है। फैंस जॉन को 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनकर इतिहास रचते हुए देखना चाहते हैं।

हालांकि, दिग्गज को मिली खराब बुकिंग की वजह से अधिकतर फैंस को लगता है कि वो एक और बार वर्ल्ड चैंपियन नहीं बन पाएंगे। बता दें, अगले साल WWE में जॉन सीना का रिटायरमेंट टूर देखने को मिलने वाला है। ऐसा लग रहा है कि कंपनी जॉन के टूर को यादगार बनाना चाहती है। इस वजह से संभव है कि इस दौरान सीना को 17वीं बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनाते हुए फैंस को सरप्राइज दिया जा सकता है।

1- क्या रोमन रेंस WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनेंगे?

रोमन रेंस WrestleMania XL में कोडी रोड्स के हाथों अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप हार गए थे। फैंस को उम्मीद है कि रोमन एक दिन अपना टाइटल जरूर हासिल करेंगे। रेंस ने SummerSlam में वापसी के बाद कोडी के खिलाफ भविष्य में अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप रीमैच लड़ने के संकेत भी दिए थे।

अटकलें लगाई जा रही हैं कि Raw के Netflix पर जाने के बाद रोमन रेंस और बाकी ब्लडलाइन मेंबर्स रेड ब्रांड का हिस्सा बन सकते हैं। इस स्थिति में रोमन Raw में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के पीछे जा सकते हैं और वो इसे जीतने में भी कामयाब हो सकते हैं। यह बात तो पक्की है रेंस के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने से इस टाइटल की वैल्यू बढ़ेगी और कुछ दिलचस्प स्टोरीलाइंस भी देखने को मिल सकती है।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now