Roman Reigns सहित 3 सुपरस्टार्स जिन्हें Transfer Window के दौरान WWE Raw का हिस्सा बनाया जा सकता है

WWE
क्या इन स्टार्स को लेकर WWE द्वारा लिया जाएगा बड़ा फैसला? (Photo: WWE.com)

Superstars Who Can Be Part WWE Raw: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का लेटेस्ट एपिसोड जोरदार रहा। शो के दौरान Transfer Window की बात कही गई। रेड ब्रांड के कुछ स्टार्स ब्लू ब्रांड में नज़र आए। कमेंटेटर माइकल कोल ने इसके बारे में बताया। इसके तहत अब कुछ रेसलर्स के ब्रांड में बदलाव होगा। 6 जनवरी, 2025 को Netflix पर WWE Raw का प्रीमियर एपिसोड होगा। इससे पहले चीजों में अदला-बदली देखने को मिल सकती है। इस आर्टिकल में हम उन तीन सुपरस्टार्स की बात करेंगे जिन्हें Transfer Window के दौरान WWE Raw का हिस्सा बनाया जा सकता है।

Ad

#3 रोमन रेंस बन सकते हैं WWE Raw का हिस्सा

Ad

हाल ही में हुए Survivor Series इवेंट में ब्लडलाइन WarGames मैच में रोमन रेंस की टीम ने सोलो सिकोआ की टीम को हराया। रोमन और उनके साथियों का साथ सीएम पंक ने दिया था। रेंस इस हफ्ते SmackDown के शो में नज़र नहीं आए। Netflix पर WWE Raw के प्रीमियर एपिसोड में रेंस नज़र आने वाले हैं। Transfer Window के तहत उन्हें Raw ब्रांड का हिस्सा बनाया जा सकता है।

Raw में रोमन बहुत कुछ कर सकते हैं। उनके साथ जे उसो और सैमी ज़ेन जुड़ सकते हैं। सैथ रॉलिंस भी वहीं पर हैं। रोमन की उनके साथ राइवलरी देखने को मिल सकती है। सीएम पंक के साथ भी उनकी स्टोरी आगे बढ़ सकती है। पंक ने पॉल हेमन के कहने पर ही असली ब्लडलाइन का साथ दिया था।

#2 अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स का जलवा Raw में देखने को मिल सकता है

Ad

Transfer Window के तहत कोडी रोड्स को भी Raw में मूव किया जा सकता है। इस चीज के संकेत SmackDown के लेटेस्ट एपिसोड में कंपनी ने दे दिए हैं। गुंथर इस बार ब्लू ब्रांड के शो में बैकस्टेज नज़र आए थे।

ये सिंपल लॉजिक है कि अगर गुंथर SmackDown में आएंगे तो फिर कोडी रोड्स Raw में जाएंगे। रेड ब्रांड में कोडी को अच्छे-अच्छे प्रतिद्वंदी मिलेंगे। साथ ही साथ उनकी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप की साख को भी बढ़ावा मिलेगा।

#1 क्या बेली बनेंगी WWE Raw का हिस्सा?

Ad

बेली का विमेंस डिवीजन में बहुत बड़ा नाम है। पिछले कुछ सालों से SmackDown में उन्होंने अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जीता है। उन्हें भी Transfer Window के जरिए अब रेड ब्रांड का हिस्सा बनाया जा सकता है।

बेली को रेड ब्रांड में नए अवसर मिलेंगे। यंग सुपरस्टार्स के साथ उनकी राइवलरी हो सकती है। नए स्टार्स को उनसे काफी कुछ सीखने को मिलेगा। कंपनी को भी उनकी वजह से फायदा मिलेगा। WWE द्वारा बेली को लेकर बड़ा कदम उठाया जा सकता है।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications