Legends definitely need win WrestleMania 41: WWE ने इस साल होने वाले रेसलमेनिया (WrestleMania 41) के लिए अबतक छह धमाकेदार मुकाबलों की घोषणा कर दी है। इनमें ऐसे कई दिग्गज हिस्सा ले रहे हैं जो इस प्रीमियम लाइव इवेंट में अपना आखिरी मुकाबला हार गए थे। ऐसे में उन्हें जीत की सख्त जरूरत है। अगर ऐसा होता है तो इससे उनको बहुत फायदा होगा। इसको ध्यान में रखते हुए आइए जानते हैं कि कौन हैं वह तीन दिग्गज जिन्हें WWE WrestleMania 41 में हर हाल में जीत की सख्त जरूरत है।
#3 जॉन सीना को WWE WrestleMania 41 में अपने टाइटल मैच के दौरान जीत की सख्त जरूरत है
जॉन सीना ने इस साल कई धमाकेदार चीजें की हैं। वह ना सिर्फ Elimination Chamber मैच जीतने में सफल रहे, बल्कि उन्होंने कई साल बाद हील टर्न लेकर फैंस को चौंका दिया था। चैंबर मैच जीतने के कारण वह WrestleMania 41 में कोडी रोड्स को उनकी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंगे। जॉन के लिए यह मुकाबला जीतना बेहद जरूरी है, क्योंकि इससे पहले वह WrestleMania 39 में आखिरी बार शोज ऑफ शोज में मैच लड़ते हुए नजर आए थे और हार गए थे। उस समय के यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी ने उनको मात दी थी । जॉन इस हार को भूलकर इस साल 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का प्रयास करेंगे।
#2 सीएम पंक के लिए WWE WrestleMania 41 में ट्रिपल थ्रेट मैच जीतना उनके 12 साल पुराने बुरे अनुभव को मिटा देगा
सीएम पंक ने Survivor Series WarGames 2023 के जरिए WWE में 9 साल बाद वापसी की थी। उसके बाद वह पिछले साल Royal Rumble मैच के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसकी वजह से वह साल के सबसे बड़े शो से दूर हो गए थे। यह उनका वापसी के बाद पहला WrestleMania है। ऐसे में वह इसको जीतकर इस प्रीमियम लाइव इवेंट में अपनी हार की बुरी याद मिटाना चाहेंगे। पंक ने 2013 में द अंडरटेकर से मैच किया था जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इस साल पंक का मुकाबला रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस से एक ट्रिपल थ्रेट मैच में होने वाला है।
#1 रोमन रेंस WrestleMania 41 में जीत के जरिए पिछले साल मिली हार की याद को WWE से खत्म करना चाहेंगे
रोमन रेंस के लिए पिछला एक साल कई खट्टे मीठे पल लेकर आया है। उन्होंने WrestleMania XL की नाईट 1 में द रॉक के साथ टैग टीम बनाकर सैथ रॉलिंस और कोडी रोड्स के खिलाफ अपना टैग टीम मैच जीता। वहीं नाईट 2 में वह अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को कोडी रोड्स के हाथों हार गए थे। उसके बाद वह रिंग से दूर हुए, और उनकी द ब्लडलाइन बिखर गई। इस साल Royal Rumble मैच में उनके हाथों से जीत का मौका सीएम पंक के चलते चला गया, जबकि सैथ रॉलिंस ने इसी मुकाबले से बाहर होने की नाराजगी में उनपर हमला कर दिया था। अब रोमन WrestleMania 41 में इन दो विरोधियों को हराने का प्रयास करेंगे, पर बड़ा सवाल यह है कि क्या यहां पर पंक का फेवर उनके रास्ते में मुश्किल बनेगा या नहीं।