Stars Should Help Cody Rhodes: अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के लिए Elimination Chamber 2025 इवेंट काफी बेकार साबित हुआ। कोडी ने इस इवेंट में द रॉक (The Rock) के साथ आने से इंकार कर दिया था। इसके बाद जॉन सीना ने हील टर्न लेते हुए रॉक के साथ मिलकर रोड्स की हालत खराब कर दी थी। देखा जाए तो अमेरिकन नाईटमेयर WWE में सीना और फाइनल बॉस की इस सुपर टीम का अकेले सामना नहीं कर पाएंगे। अब देखना रोचक होगा कि कोई सुपरस्टार WWE चैंपियन की मदद के लिए आगे आता है या नहीं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें कोडी रोड्स की जॉन सीना-द रॉक के खिलाफ मदद जरूर करनी चाहिए।
3- सैथ रॉलिंस का अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स की मदद करने का मतलब बनता है
सैथ रॉलिंस पिछले साल रोड टू WrestleMania के दौरान कोडी रोड्स के शील्ड बन गए थे। सैथ ने ग्रैंडेस्ट स्टेज पर कोडी को अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन बनाने में भी अहम भूमिका निभाई थी। बता दें, रॉलिंस WWE में रोड्स को द रॉक की तरफ से मिले ऑफर से खुश नहीं थे। द आर्किटेक्ट ने अमेरिकन नाईटमेयर के ऑफर स्वीकार करने की स्थिति में उनके खिलाफ होने की धमकी भी दी थी। हालांकि, कोडी रोड्स ने ऑफर रिजेक्ट कर दिया और इस वजह से उनके बुरे दिन शुरू हो चुके हैं। यही कारण है कि सैथ रॉलिंस को एक अच्छा दोस्त होने के नाते कोडी की जॉन सीना-द रॉक के खिलाफ मदद करनी चाहिए।
2- कोडी रोड्स के दोस्त रैंडी ऑर्टन की WWE में वापसी हो चुकी है
कोडी रोड्स के दोस्त रैंडी ऑर्टन ने Elimination Chamber 2025 में वापसी के बाद केविन ओवेंस की हालत खराब कर दी थी। ऐसा लग रहा है कि रैंडी रोड टू WrestleMania के दौरान केविन से फिउड करते हुए दिखाई देंगे। इसके बाद इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच ग्रैंडेस्ट स्टेज पर मैच हो सकता है। इस बात में कोई शक नहीं है कि ऑर्टन के सामने ओवेंस नाम की बड़ी चुनौती है लेकिन उन्हें अपने दोस्त कोडी को नहीं भूलना चाहिए। देखा जाए तो रोड्स अतीत में WWE टीवी पर वाइपर की मदद करते हुए दिखाई दे चुके हैं। यही कारण है कि रैंडी ऑर्टन को अमेरिकन नाईटमेयर की द रॉक-जॉन सीना को सबक सिखाने में मदद करनी चाहिए।
1- क्या कोडी रोड्स को WWE में द रॉक-जॉन सीना के खिलाफ मिलेगा रोमन रेंस का साथ?
कोडी रोड्स और रोमन रेंस ने पिछले साल नए ब्लडलाइन के खिलाफ साथ काम किया था। इन दोनों ने Bad Blood में टीम बनाकर सोलो सिकोआ-जेकब फाटू को हराया भी था। देखा जाए तो कोडी और रोमन अच्छे दोस्त नहीं है लेकिन रेंस का वर्तमान परिस्थिति में रोड्स की मदद करने का मतलब बनता है। यह बात साफ हो चुकी है कि जॉन सीना, द रॉक की मदद से अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन बनकर कंपनी पर दबदबा स्थापित करना चाहते हैं। ट्राइबल चीफ को यह चीज संभव नहीं होने देना चाहिए। वैसे भी, जॉन WWE में रोमन रेंस के दुश्मन रह चुके हैं और वो भविष्य में उनके पीछे भी पड़ सकते हैं।