Stars Favorite Win Royal Rumble Match: WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble 2025) इवेंट के आयोजन में सिर्फ दो दिन हैं। इस शो में बड़े मैच होने वाले हैं लेकिन फैंस की नज़र Royal Rumble मुकाबलों पर है। फैंस साल भर इस मुकाबले के होने का इंतजार करते हैं, क्योंकि विजेता को टॉप टाइटल के लिए WrestleMania में चैलेंज करने का चांस मिलता है। हर साल कुछ रेसलर्स यहां जीत दर्ज करने के लिए फेवरेट रहते हैं। इस साल भी चुनिंदा रेसलर्स की जीत के चांस हैं, हालांकि पिछले कुछ सालों के मुकाबले अभी अनुमान लगाना मुश्किल लग रहा है। इस आर्टिकल में हम 4 WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जो 2025 के Royal Rumble मैच को जीतने के सबसे बड़े दावेदार माने जा रहे हैं।
4- WWE स्टार इयो स्काई को 2025 का विमेंस Royal Rumble मैच जीतने का मौका मिल सकता है
इयो स्काई का प्रदर्शन पिछले कुछ सालों में अच्छा रहा है और उन्होंने WrestleMania जैसे स्टेज पर भी खुद को साबित किया है। स्काई ने हाल ही में विमेंस Royal Rumble मैच में अपनी एंट्री का ऐलान किया है। वो इस मैच को जीतने की एक बड़ी दावेदार लग रही हैं, क्योंकि वो शानदार मोमेंटम के साथ इस मैच का हिस्सा बनने वाली हैं। स्काई को Raw के विमेंस डिवीजन का अहम हिस्सा माना जाता है और उनका रिया रिप्ली के साथ मैच टीज़ हो चुका है। उस एंगल को आगे बढ़ाने के लिए अब स्काई को जीत के लिए बुक किया जा सकता है।
3- सीएम पंक WWE में पहली बार Royal Rumble मैच जीतने का कारनामा कर सकते हैं
सीएम पंक ने WWE में अभी तक एक भी बार Royal Rumble मैच नहीं जीता है। पंक जैसे दिग्गज स्टार के करियर में यह चीज नहीं होना एकदम हैरान करती है। हालांकि, अब 2025 के Royal Rumble मैच का उन्हें प्रबल दावेदार माना जा रहा है। पंक ने गुंथर और कोडी रोड्स दोनों ही वर्ल्ड चैंपियन के साथ अपने मैच के संकेत दे दिए हैं। पिछले रंबल मैच को जीतने के वो बहुत करीब थे लेकिन अंत में बाहर हो गए। इस बार चीजें पंक के पक्ष में जाने के पूरे चांस लग रहे हैं। वो आखिर ऐतिहासिक करियर में एक और उपलब्धि अपने साथ जोड़ सकते हैं।
2- WWE द्वारा शार्लेट फ्लेयर को इतिहास रचने का मौका दिया जा सकता है
शार्लेट फ्लेयर पिछले एक दशक में सबसे ज्यादा सफलता हासिल करने वाली विमेंस स्टार्स में से एक हैं। फ्लेयर लंबे समय बाद रिंग में Royal Rumble मैच द्वारा वापसी करने वाली हैं। फैंस उन्हें काफी मिस कर रहे थे और अब उनके एक्शन का तड़का दोबारा देखने को मिलने वाला है। फ्लेयर को Royal Rumble मैच जीतने की फेवरेट माना जा रहा है। उनके पास शानदार स्किल्स हैं और इसी कारण उन्हें बाहर करना मुश्किल पड़ेगा। वो विमेंस रंबल के इतिहास में दूसरी बार जीतने वाली स्टार बन सकती हैं।
1- WWE दिग्गज रोमन रेंस को Royal Rumble जीतने का मौका मिल सकता है
रोमन रेंस का Royal Rumble मैचों में शानदार प्रदर्शन रहा है। वो एक बार इस मैच को जीत चुके हैं और चार मौकों पर रनर अप रहे हैं। रोमन अब सालों बाद Royal Rumble मैच का हिस्सा बन रहे हैं और ऐलान होने के बाद से ही वो इस मैच को जीतने के सबसे बड़े दावेदार माने जा रहे हैं। रोमन का लक्ष्य अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को वापस हासिल करने का है और इसी लक्ष्य के साथ वो मैच में उतरेंगे। उन्हें एलिमिनेट करना मुश्किल है और शायद कोई इसमें सफल भी नहीं हो पाएगा। पिछले दो साल से कोडी रंबल मैच जीतकर रोमन को चैलेंज कर रहे हैं। अब असली ट्राइबल चीफ जीतने के बाद रोड्स को चुनौती दे सकते हैं।