5 सुपरस्टार्स जिन्हें WWE Crown Jewel 2024 में जीत की सख्त जरूरत है

Ujjaval
WWE Crown Jewel में रोमन रेंस को जीत की जरूरत है (Photo: WWE.com)
WWE Crown Jewel में रोमन रेंस को जीत की जरूरत है (Photo: WWE.com)

Stars Need Win Crown Jewel: WWE क्राउन ज्वेल (Crown Jewel 2024) प्रीमियम लाइव इवेंट के आयोजन में अब कुछ ही दिन रह गए हैं। फैंस इस शो के लिए बेहद उत्साहित नज़र आ रहे हैं क्योंकि कंपनी ने 7 जबरदस्त मैचों का ऐलान किया है। सभी मैच रोचक साबित हो सकते हैं। यह शो कुछ स्टार्स के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि उन्हें जीतने की काफी जरूरत है। इस आर्टिकल में हम 5 सुपरस्टार्स की बात करने वाले हैं जिन्हें Crown Jewel 2024 में जीत की सख्त जरूरत है।

Ad

5- WWE Crown Jewel में केविन ओवेंस को जीत की सख्त जरूरत है

youtube-cover
Ad

केविन ओवेंस का हाल ही में हील टर्न देखने को मिला है। वो अपने दोस्तों के खिलाफ हो चुके हैं और उनका एकदम खतरनाक रूप देखने को मिल रहा है। केविन हमेशा से हील के रूप में बेहतरीन काम करते हुए नज़र आए हैं लेकिन साल 2024 में उन्हें बड़े मौकों पर ज्यादातर हार ही मिली है। हालांकि, अब केविन के लिए एक नई शुरुआत हुई है और इस कारण WWE को उन्हें शुरुआत में ही ताकतवर दिखाना चाहिए।

केविन ओवेंस को मोमेंटम की जरूरत है और Crown Jewel में उन्हें यह मिल सकता है। वो रैंडी ऑर्टन का सामना करने वाले हैं और इस मैच में जबरदस्त तरीके से बवाल मच सकता है। केविन को यहां किसी भी हालत में जीत दर्ज करनी चाहिए। इससे हील एक रूप में उनकी शुरुआत अच्छी हो पाएगी और वो कोडी रोड्स के अगले चैलेंजर के रूप में भी ताकतवर नज़र आएंगे। केविन अगर हार जाते हैं, तो उन्हें नुकसान होगा। इसी कारण कहा जा सकता है कि ओवेंस को जीत की सख्त जरूरत है।

4- WWE स्टार ब्रॉन्सन रीड के पास है आगे आने का सबसे अच्छा मौका

Ad

ब्रॉन्सन रीड अपने WWE करियर की सबसे महत्वपूर्ण स्टोरीलाइन का हिस्सा हैं। वो Crown Jewel में सैथ रॉलिंस का सामना करने वाले हैं। इस मैच में जमकर बवाल देखने को मिल सकता है। सैथ के पास काफी अनुभव है और उन्होंने दिग्गजों को हराया है। ऐसे में ब्रॉन्सन रीड को हराने का भी दम वो रखते हैं। हालांकि, इस मुकाबले में ब्रॉन्सन को जीत मिलनी चाहिए।

ब्रॉन्सन रीड को काफी मेहनत के बाद आखिर आगे आने का मौका मिल रहा है। इसी वजह से उन्हें इसे गंवाना नहीं चाहिए। सैथ की लिगेसी को एक हार से उतना फर्क नहीं पड़ेगा। दूसरी ओर ब्रॉन्सन रीड को यह जीत अगला जायंट स्टार बनाने में मदद कर सकती है। इसी वजह से उन्हें यहां जीत की सख्त जरूरत है। वैसे भी Raw के आखिरी एपिसोड में ब्रॉन्सन ने सैथ की हालत खराब कर दी थी। सैथ 100% फिट तो नहीं होंगे। इसी का फायदा रीड को मिल सकता है।

3&2&1- रोमन रेंस और द उसोज़ को WWE Crown Jewel में जीतना होगा

Ad

रोमन रेंस और द उसोज़ के लिए Crown Jewel 2024 में काफी बड़ा मौका है। तीनों ही लंबे समय बाद साथ मिलकर काम करने वाले हैं। उनका साथ मिलकर आखिरी सिक्स मैन टैग टीम मैच Backlash 2022 में आया था। इसके बाद वो Survivor Series WarGames का हिस्सा बने थे लेकिन आखिरी सिक्स मैन टैग टीम मैच को समय हो गया है। मौजूदा समय में उनका साथ मिलकर काम करना काफी बड़ी चीज है।

रोमन रेंस और उसोज़ को सोलो सिकोआ के ब्लडलाइन से बदला लेना है। इसी वजह से उन्हें जीत की सख्त जरूरत है। उन्हें खुद को साबित करना है और इसी कारण WWE को उन्हें ताकतवर दिखाना है। असली ब्लडलाइन के सदस्यों का साथ आना काफी बड़ी बात है और आते ही उनकी हार गलती होगी। इसी से पता चलता है कि रोमन और उसोज़ को जीत की कितनी जरूरत है। जीत से उनका रीयूनियन का एंगल ज्यादा मजबूत होगा।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications