WWE Crown Jewel में कट्टर दुश्मनों का होगा मैच, हुआ बड़ा ऐलान; सऊदी अरब में मचेगी तबाही?

Ujjaval
WWE Crown Jewel के लिए बड़ा मैच तय (Photo: WWE.com)
WWE Crown Jewel के लिए बड़ा मैच तय (Photo: WWE.com)

Seth Rollins vs Bronson Reed Booked: WWE Raw में काफी समय से ब्रॉन्सन रीड (Bronson Reed) और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के बीच कट्टर दुश्मनी चल रही है। दोनों ने एक-दूसरे से लड़ने की मांग Raw के जनरल मैनेजर एडम पीयर्स से की थी और अब यह मैच ऑफिशियल तौर पर बुक किया जा चुका है। Crown Jewel 2024 में ब्रॉन्सन और सैथ के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी।

Ad

Raw के हालिया एपिसोड में ब्रॉन्सन रीड और सैथ रॉलिंस के बीच जबरदस्त तरीके से ब्रॉल हुआ। दोनों को रोक पाना काफी ज्यादा मुश्किल हो गया था। बाद में जब बैकस्टेज ब्रॉल चल रहा था, तो सिक्योरिटी ने दोनों को अलग किया। इसी बीच एडम पीयर्स ने कहा कि दोनों को एक-दूसरे लड़ना है और इसी वजह वो उनके बीच Crown Jewel के लिए मैच ऑफिशियल कर रहे हैं। WWE ने भी इस मैच से जुड़ा पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया।

आपको नीचे WWE की ऑफिशियल पोस्ट दिख जाएगी:

Ad

WWE Raw में सैथ रॉलिंस और ब्रॉन्सन रीड की कैसी रही है स्टोरीलाइन?

SummerSlam 2024 के बाद Raw के एपिसोड में सैथ रॉलिंस पर ब्रॉन्सन रीड ने बुरी तरह हमला कर दिया था। इसी वजह से सैथ चोटिल हो गए और उन्हें कुछ हफ्तों तक बाहर रहना पड़ा। Bad Blood 2024 से पहले Raw के एपिसोड में सैथ रॉलिंस ने वापसी की। उन्होंने ब्रॉन्सन रीड को स्टील स्टेप्स पर स्टॉम्प दिया। इसी वजह से रीड, ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ लास्ट मॉन्स्टर स्टैंडिंग मैच हार गए।

अगले ही Raw में सैथ रॉलिंस ने ब्रॉन्सन रीड के खिलाफ मैच की मांग की। पिछले रेड ब्रांड के शो में ब्रॉन्सन और एडम पीयर्स का वीडियो पैकेज देखने को मिला था, जहां पूर्व NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन ने बताया था कि अगर उन्हें सैथ रॉलिंस के खिलाफ मैच मिल जाएगा, तो वो रेड ब्रांड के शोज़ में तबाही मचाना बंद कर देंगे।

Raw के हालिया शो में जिस तरह से ब्रॉन्सन रीड और सैथ रॉलिंस एक-दूसरे के पीछे पड़े हुए थे और लगातार उनके बीच ब्रॉल हो रहा था, तो एडम पीयर्स का उनके बीच मैच बुक करना सबसे अच्छा फैसला रहा। देखना होगा कि वो सऊदी अरब में होने वाले Crown Jewel 2024 में किस तरह से तबाही मचाते हैं और उनका मुकाबला कैसा रहता है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications