4 बड़े सुपरस्टार्स जिन्हें 2025 में WWE में वर्ल्ड चैंपियन नहीं बनाना बड़ी गलती होगी

WWE, Roman Reigns, John Cena, Drew Mcintyre, CM Punk,
WWE में जॉन सीना अगले साल रचेंगे इतिहास? (Photo: WWE.com)

Superstars Not Become World Champion Mistake 2025: WWE के लिए साल 2024 काफी शानदार साबित हुआ। इस साल कोडी रोड्स (Cody Rhodes), गुंथर (Gunther) और डेमियन प्रीस्ट को अपने करियर में पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का मौका मिला। ड्रू मैकइंटायर भी इस साल वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने लेकिन वो 5 मिनट से भी कम समय तक ही इस टाइटल को होल्ड कर पाए थे। अब इस साल बचे समय में वर्ल्ड टाइटल चेंज होने की संभावना कम है। अगले साल WWE में जरूर कई सुपरस्टार्स को वर्ल्ड चैंपियन बनने का मौका मिल सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 बड़े सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें साल 2025 में वर्ल्ड चैंपियन नहीं बनाना बड़ी गलती होगी।

Ad

4- क्या ड्रू मैकइंटायर को WWE में अगले साल वर्ल्ड चैंपियन बनने का मिलेगा मौका?

Ad

ड्रू मैकइंटायर WrestleMania XL में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने के 5 मिनट के अंदर ही Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश इन की वजह से टाइटल हार गए थे। ड्रू ने इस साल अभी तक जबरदस्त परफॉर्मेंस दी है। उन्होंने हील के रूप में शानदार काम किया है। देखा जाए तो कंपनी को मैकइंटायर को इस चीज का ईनाम अगले साल वर्ल्ड चैंपियन बनाकर देना चाहिए। अगर ऐसा नहीं होता है तो यह स्कॉटिश वॉरियर के साथ नाइंसाफी होगी।

3- सीएम पंक को WWE में अगले साल वर्ल्ड चैंपियन बनने का मौका देना चाहिए

Ad

सीएम पंक 45 साल के हो चुके हैं और उन्होंने इस साल दिखाया कि वो अभी भी टॉप लेवल पर परफॉर्म कर सकते हैं। पंक का WWE में ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ फिउड सभी को काफी पसंद आया। बता दें, सीएम वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए फिउड करने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं। देखा जाए तो WWE में पिछले रन के दौरान बेस्ट इन द वर्ल्ड के टाइटल रन काफी मनोरंजक रहे थे। वैसे भी, सीएम पंक को WWE में वर्ल्ड चैंपियन बने एक दशक से ज्यादा हो समय हो चुका है इसलिए अगले साल उन्हें हर हाल में वर्ल्ड चैंपियन बनाना चाहिए।

2- रोमन रेंस अगले साल बनेंगे एक बार फिर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन?

Ad

रोमन रेंस WrestleMania XL में कोडी रोड्स के हाथों अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप हार गए थे। रोमन ने कई महीने के ब्रेक के बाद टीवी पर वापसी कर ली है और उनका ब्लडलाइन के साथ फिउड देखने को मिल रहा है। रेंस हील के रूप में शानदार वर्ल्ड चैंपियन साबित हुए थे। बता दें, रोमन रेंस अपना टाइटल वापस चाहते हैं। ऐसा लग रहा है कि वो बेबीफेस के रूप में भी बेहतरीन चैंपियन साबित हो सकते हैं। यही कारण है कंपनी को अगले साल रोमन को अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन बनाने का मौका गंवाना नहीं चाहिए।

1- जॉन सीना को WWE में 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनाना चाहिए

जनवरी 2025 में जॉन सीना के रिटायरमेंट टूर की शुरूआत होने वाली है। बता दें, जॉन अगले साल के अंत में WWE से संन्यास ले लेंगे। सीना फिलहाल 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन हैं।वो रिक फ्लेयर की 16 वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत का रिकॉर्ड तोड़ने से केवल एक वर्ल्ड टाइटल जीत दूर हैं। देखा जाए तो सीनेशन लीडर लैजेंडरी करियर और कंपनी की सफलता में अहम योगदान देने की वजह से रिकॉर्ड 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनना डिजर्व करते हैं। इस प्रकार उनके WWE करियर का यादगार अंत भी हो पाएगा।

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications