Superstars With Ability To Break Brock Lesnar Royal Rumble Record: WWE में हर साल सभी को Royal Rumble मैच का बेसब्री से इंतजार होता है। इस मुकाबले में 30 सुपरस्टार्स हिस्सा लेते हैं और रेसलर्स को मैच से एलिमिनेट करने के लिए टॉप रोप से रिंग के बाहर फेंकना पड़ता है। बता दें, एक Royal Rumble मैच में सबसे ज्यादा एलिमिनेशन का रिकॉर्ड ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के नाम है। उन्होंने 2020 में इस मुकाबले में 13 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया था। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो एक Royal Rumble मैच में ब्रॉक लैसनर के 13 एलिमिनेशन का रिकॉर्ड तोड़ने की क्षमता रखते हैं।
4- ब्रॉन ब्रेकर ने WWE Royal Rumble 2024 मैच में मचाया था बवाल
आईसी चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर को पिछले साल मेंस Royal Rumble मैच में कम्पीट करने का मौका मिला था। ब्रॉन ने इस मुकाबले में 20वें नंबर पर एंट्री की थी। बता दें, ब्रेकर मैच में केवल 5 मिनट टिक पाए थे और इस दौरान उन्होंने 4 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट कर दिया था।
बता दें, आईसी चैंपियन द्वारा एलिमिनेट किए गए सुपरस्टार्स में 7 फुट 3 इंच लंबे ओमोस भी शामिल थे। यह चीज दर्शाती है कि ब्रॉन ब्रेकर Royal Rumble मैच के दौरान दूसरे रेसलर्स के लिए कितने खतरनाक साबित हो सकते हैं। अगर ब्रॉन अगली बार Royal Rumble में शुरूआती स्पॉट्स पर एंट्री करते हैं और ज्यादा सूझ-बूझ दिखाते हैं तो वो ब्रॉक लैसनर का 13 एलिमिनेशन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
3- जेकब फाटू को WWE Royal Rumble 2025 मैच में कम्पीट करने का मौका मिल सकता है
जेकब मौजूदा समय में WWE के सबसे खतरनाक सुपरस्टार्स में से एक बन चुके हैं। जेकब ताकतवर होने के साथ-साथ काफी फुर्तीले भी हैं। यही कारण है कि फाटू से ब्रॉल होने पर बड़े सुपरस्टार्स का भी उनके सामने टिक पाना मुश्किल हो जाता है।
समोअन वेयरवुल्फ को मिल रहे बड़े पुश को देखते हुए उनके इस साल मेंस Royal Rumble मैच में कम्पीट करने की काफी संभावना है। देखा जाए तो जेकब फाटू इस मुकाबले में एंट्री करने की स्थिति में बिना देर करते हुए रेसलर्स को एलिमिनेट करना शुरू कर सकते हैं। अगर जेकब को रोका नहीं जाता है तो वो एक Royal Rumble मैच में ब्रॉक लैसनर से भी ज्यादा एलिमिनेशन का रिकॉर्ड बना सकते हैं।
2- क्या ओबा फेमी को मिलेगा WWE Royal Rumble 2025 मैच में मौका?
ओबा फेमी का अभी तक मेन रोस्टर डेब्यू नहीं हुआ है लेकिन उन्होंने WWE के सबसे खतरनाक सुपरस्टार्स में से एक के रूप में खुद को स्थापित कर लिया है। ओबा ने हाल ही में NXT चैंपियनशिप भी जीती थी। संभव है कि कंपनी फेमी के बेहतरीन परफॉर्मेंस को देखते हुए उन्हें मेंस Royal Rumble 2025 मैच में कम्पीट करने का मौका दे सकती है।
देखा जाए तो ओबा फेमी के मैच लड़ने का तरीका काफी खतरनाक है और वो रिंग में आने के बाद अपने दुश्मनों को तहस-नहस कर देते हैं। इस चीज के लिए ओबा की कई बार ब्रॉक लैसनर से भी तुलना हो चुकी है। यही कारण है कि फेमी के Royal Rumble मैच में एंट्री करने की स्थिति में शायद ही कोई उन्हें ब्रॉक का रिकॉर्ड तोड़ने से रोक पाएगा।
1- क्या रोमन रेंस WWE में तोड़ेंगे ब्रॉक लैसनर का रिकॉर्ड?
रोमन रेंस ने अपना आखिरी Royal Rumble मैच साल 2020 में लड़ा था। बता दें, रोमन को यह मुकाबला लड़ने का काफी अनुभव है। रेंस 2015 में Royal Rumble विजेता बनने के अलावा इस मैच के 4 बार रनर अप रह चुके हैं।
यही नहीं, ट्राइबल चीफ ने एक Royal Rumble मैच में 12 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट करने का कारनामा भी किया था। यह चीज दर्शाती है कि रोमन रेंस इस मुकाबले से रेसलर्स को एलिमिनेट करने की कला में कितने माहिर हैं। यही कारण है कि अगर रोमन Royal Rumble मैच में उतरते हैं तो उनके हाथों ब्रॉक लैसनर के 13 एलिमिनेशन का रिकॉर्ड टूटने की संभावना काफी ज्यादा होगी।