Superstars Brock Lesnar Will Probably Not Wrestle Again: ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) पिछले साल SummerSlam के बाद से ही WWE में दिखाई नहीं दिए हैं। ब्रॉक के फिलहाल वापसी करने को लेकर कोई नया अपडेट सामने नहीं आया है। संभव है कि WWE अगले साल Royal Rumble इवेंट के जरिए लैसनर की सीधे वापसी करा सकती है। बीस्ट इंकार्नेट रिटर्न के बाद कुछ पुराने दुश्मनों का सामना करते हुए दिखाई दे सकते हैं। वहीं, कुछ ऐसे भी रेसलर्स हैं जिनका वो दोबारा शायद कभी सामना नहीं करेंगे। इस आर्टिकल में ऐसे 3 बड़े सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनके खिलाफ ब्रॉक लैसनर का WWE में दोबारा मैच शायद कभी देखने को नहीं मिल पाएगा।
3- ब्रॉक लैसनर और सैथ रॉलिंस WWE में पुराने दुश्मन रह चुके हैं
सैथ रॉलिंस का WWE में ब्रॉक लैसनर के साथ लंबा फिउड देखने को मिल चुका है। सैथ कंपनी में लैसनर को कई बार हराने का भी कारनामा कर चुके हैं। यही कारण है कि रॉलिंस को बीस्ट स्लेयर निकनेम दिया गया था। देखा जाए तो ब्रॉक के रेसलिंग करियर में कुछ ही साल बचे हैं।
यही नहीं, वो पार्ट टाइम रेसलर होने की वजह से काफी कम मैच लड़ते हुए दिखाई देते हैं। यही कारण है कि ब्रॉक लैसनर WWE में सैथ रॉलिंस जैसे पुराने प्रतिद्वंदी का सामना करने की जगह ऐसे रेसलर्स को प्राथमिकता दे सकते हैं जिनके खिलाफ उनका अभी तक मैच नहीं हो पाया है। गुंथर एक ऐसे ही सुपरस्टार हैं जिनके खिलाफ ब्रॉक वापसी के बाद फाइट करने का फैसला कर सकते हैं।
2- WWE में सीएम पंक vs ब्रॉक लैसनर मैच दोबारा शायद देखने को नहीं मिलेगा
सीएम पंक और ब्रॉक लैसनर के बीच WWE में केवल एक मैच देखने को मिला था। यह मुकाबला SummerSlam 2013 में हुआ था और पंक यह मैच हार गए थे। अगर सीएम ने साल 2014 में WWE नहीं छोड़ी होती तो उनके लैसनर के खिलाफ कई मैच देखने को मिल सकते हैं।
देखा जाए तो बीस्ट इंकार्नेट खतरनाक मैच लड़ने के लिए जाने जाते हैं। वहीं, सीएम पंक मौजूदा समय में 46 साल के हो चुके हैं और अब उनके पहले की तुलना में जल्दी-जल्दी चोटिल होने का खतरा बढ़ चुका है। यही कारण है कि कंपनी उन्हें ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच में उतारने का जोखिम शायद ही उठाएगी।
1- WWE में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर की राइवलरी धमाकेदार रही थी
ब्रॉक लैसनर को WWE इतिहास में रोमन रेंस के सबसे बड़े प्रतिद्वंदियों में से एक माना जाएगा। इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच कई बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट्स में मैच देखने को मिल चुके हैं। बता दें, ब्रॉक और रोमन का WWE में कुल मिलाकर 9 मुकाबलों में आमना-सामना देखने को मिला था। इन दोनों स्टार्स के बीच आखिरी बार SummerSlam 2022 में मैच हुआ था।
इस इवेंट में रेंस ने ब्लडलाइन की मदद से बीस्ट को लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच में हराया था। देखा जाए तो यह राइवलरी सालों तक चली थी। अब इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच एक और मैच कराने का कोई मतलब नहीं रह गया है। यही कारण है कि फैंस को शायद दोबारा ब्रॉक लैसनर vs रोमन रेंस मैच देखने को ना मिले।