Superstars Shouldn't Be Shown Weak: WWE Raw के इस हफ्ते के एपिसोड के जरिए अगले प्रीमियम लाइव इवेंट सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) के बिल्ड-अप की शुरूआत हो जाएगी। बता दें, Survivor Series को WWE के 4 सबसे बड़े इवेंट्स में से एक माना जाता है। 2024 में इस इवेंट का आयोजन 1 दिसंबर को होने वाला है। WWE में मौजूदा समय में कुछ सुपरस्टार्स अपने करियर के नाजुक पड़ाव है। अगर इन रेसलर्स को इस वक्त कमजोर दिखाया जाता है तो इससे उन्हें काफी नुकसान हो सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 बड़े सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें WWE Survivor Series 2024 के बिल्ड-अप के दौरान कमजोर दिखाने की गलती नहीं करनी चाहिए।
3- WWE में खुद को मॉन्स्टर के रूप में स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं ब्रॉन्सन रीड
ब्रॉन्सन रीड को काफी समय से मॉन्स्टर दिखाया जा रहा है। हालांकि, वो सैथ रॉलिंस के कारण ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ लास्ट मॉन्स्टर स्टैंडिंग मैच हार गए थे। इसके बाद ब्रॉन्सन को हाल ही में Crown Jewel में सैथ के खिलाफ भी करारी हार झेलनी पड़ी। इस मुकाबले के बाद इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच दुश्मनी जारी रहने के संकेत मिले।
देखा जाए तो WWE को Survivor Series के बिल्ड-अप के दौरान ब्रॉन्सन रीड को कमजोर नहीं दिखाना चाहिए। यही नहीं, सैथ रॉलिंस के खिलाफ रीमैच होने की स्थिति में उन्हें जीत के लिए भी बुक करना चाहिए। अगर कंपनी ऐसा नहीं करती है तो ब्रॉन्सन का मोमेंटम समाप्त हो सकता है और इस स्थिति में वो कभी टॉप मॉन्स्टर नहीं बन पाएंगे।
2- WWE में केविन ओवेंस खतरनाक रेसलर बन चुके हैं
WWE में कोडी रोड्स और रैंडी ऑर्टन को धोखा देने के बाद से ही केविन ओवेंस खतरनाक रेसलर बन चुके हैं। केविन का Crown Jewel में रैंडी के खिलाफ मैच होना था। हालांकि, इन दोनों के बीच हुए खतरनाक ब्रॉल की वजह से मुकाबला हो नहीं पाया। इस ब्रॉल के अंत में ओवेंस ने ऑर्टन की हालत खराब कर दी थी।
संभव है कि Survivor Series के बिल्ड-अप के दौरान कोडी रोड्स की भी इस फिउड में एंट्री हो सकती है। अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन होने की वजह से कोडी को केविन को डॉमिनेट करने के लिए बुक किया जा सकता है। हालांकि, अभी ओवेंस के हील टर्न की शुरूआत ही हुई है और कमजोर दिखाए जाने की स्थिति में उनके नए कैरेक्टर का काफी नुकसान होगा।
1- WWE को Survivor Series के बिल्ड-अप के दौरान रोमन रेंस को कमजोर दिखाना नहीं चाहिए
रोमन रेंस की WWE में वापसी के बाद से ही नई ब्लडलाइन कई बार उनपर खतरनाक हमला कर चुकी है। यही नहीं, सोलो सिकोआ ने Crown Jewel में रोमन को पिन करने का कारनामा किया था। वहीं, मैच के बाद सोलो ने अपने साथियों के साथ मिलकर रेंस की हालत खराब करना जारी रखा था।
देखा जाए तो असली ट्राइबल चीफ टॉप स्टार हैं और उन्हें इस तरह कमजोर दिखाना सही नहीं है। ऐसा लग रहा है कि रोमन रेंस, द उसोज़ और सैमी ज़ेन के साथ मिलकर Survivor Series में सोलो सिकोआ, जेकब फाटू, टामा टोंगा और टांगा लोआ के खिलाफ WarGames मैच लड़ सकते हैं। इस संभावित मैच के बिल्ड-अप के दौरान कंपनी को रोमन को कमजोर दिखाने की गलती नहीं करनी चाहिए।