इस हफ्ते WWE स्मैकडाउन (SmackDown) में शिंस्के नाकामुरा (Shinsuke Nakamura) ने जबरदस्त प्रदर्शन कर सभी का दिल जीत लिया। WWE स्मैकडाउन (SmackDown) में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए गौंटलेट नंबर वन कंडेर मैच हुआ। मुकाबला अंतिम राउंड पर था और शिंस्के नाकामुरा (Shinsuke Nakamura) जीत के करीब थे लेकिन रोमन रेंस (Roman Reigns) ने एंट्री कर सब कुछ बर्बाद कर दिया बल्कि शिंस्के नाकामुरा (Shinsuke Nakamura) से जीतने का मौका भी छीन लिया। ये मैच इसलिए हुआ था जिससे रॉयल रंबल (Royal Rumble) के लिए यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए विरोधी मिल सके।ये भी पढ़ें: रोमन रेंस को 40 साल के फेमस सुपरस्टार ने दी चेतावनी, कहा-मेरे दोस्त के साथ खिलवाड़ ना करेंइस मैच में जापानी सुपरस्टार की विवादित हार हुई और WWE ऑफिशियल्स ने एडम पीयर्स ने रोमन रेंस और जे उसो की मदद से नाकामुरा को पिन किया। ये इसलिए क्योंकि नाकामुरा को रोमन और जे ने बुरी तरह मारा था और एडम पीयर्स से जबरदस्ती पिन करवाया। हालांकि शिंस्के नाकामुरा ने अपने मैच के बाद चुप्पी तोड़ी और इस मैच को लेकर WWE यूनिवर्सल को संदेश दिया।Was the wind blowing on me?#SDLive #kingofstrongstyle pic.twitter.com/TsazFQxUYU— Shinsuke Nakamura (@ShinsukeN) January 9, 2021हालांकि इस दौरान उन्होंने फैंस के लिए कुछ सवाल भी छोड़ दिए और रोमन रेंस समेत उनके भाई जे उसो पप तंज कसा। नाकामुरा ने रे मिस्टीरियो, किंग कॉर्बिन और डेनियल ब्रायन को हरा दिया था लेकिन गलत तरीके से एडम पीयर्स द्वारा पिन हुए।ये भी पढ़ें: 5 चौंकाने वाली चीजें जो जनवरी के महीने में WWE में हो सकती हैंWOW! @WWERomanReigns and Jey @WWEUsos have made their presence felt ahead of the final battle in this Gauntlet Match! #SmackDown @ScrapDaddyAP @ShinsukeN pic.twitter.com/N22iqkvW0k— WWE (@WWE) January 9, 2021WWE SmackDown में कैसे हार गए शिंस्के नाकामुरा WWE SmackDown में इस हफ्ते गौंटलेट मैच सेट किया गया जिसमें पांच सुपरस्टार्स हिस्सा लेने वाले थे। नाकामुरा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगभग मैच जीत लिया था लेकिन अंत रोमन रेंस एंड कंपनी मे उन्हें बुरी तरह मारा और एडम पीयर्स को बैकस्टेज से लेकर आए और पिन करवाया।ये भी पढ़ें: WWE ने अगले हफ्ते RAW के लिए दो सबसे बड़े दुश्मनों के बीच मैच का किया ऐलान, गोल्डबर्ग को भी मिलेगा उनके चैलेंज का जवाब बता दें कि रोमन रेंस ने ये इसलिए किया क्योंकि एडम पीयर्स ने केविन ओवेंस और जे उसो का मैच बुक किया था और वो इससे नाराज थे। रोमन रेंस ने अपना बदला लेते हुए एडम पीयर्स को ही अपना विरोधी रॉयल रंबल में चुन लिया है। अब 31 जनवरी (भारत में 1 फरवरी) को होने वाली रॉयल रंबल में रोमन रेंस बनाम एडम पीयर्स का मैच होने वाला है, उम्मीद है कि इसमें बड़ा ट्वीस्ट देखने को मिलेगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।