WWE ने अगले हफ्ते RAW के लिए दो सबसे बड़े दुश्मनों के बीच मैच का किया ऐलान, गोल्डबर्ग को भी मिलेगा उनके चैलेंज का जवाब

गोल्डबर्ग
गोल्डबर्ग

WWE ने अगले हफ्ते रॉ(RAW) के लिए एक प्रोमोशनल वीडियो शेयर की है, जिसमें कहा गया कि अगला RAW एपिसोड WWE चैंपियन के लिए यादगार रहेगा।

घोषणा की गई है कि RAW में अगले हफ्ते WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर(Drew Mcintyre) को रैंडी ऑर्टन(Randy Orton की चुनौती से पार पाना होगा। इससे पहले साल 2020 में भी द वाइपर और ऑर्टन जबरदस्त चैंपियनशिप स्टोरीलाइन का हिस्सा रहे थे।

साल 2020 के Summerslam और Clash of Champions में ऑर्टन के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करने के बाद Hell in a Cell 2020 में मैकइंटायर अपना टाइटल गंवा बैठे। लेकिन Survivor Series 2020 से पूर्व आखिरी RAW एपिसोड में चैंपियनशिप को दोबारा जीत भी लिया।

ये भी पढ़ें: 5 चौंकाने वाली चीजें जो जनवरी के महीने में WWE में हो सकती हैं

दोनों पहले भी एक-दूसरे के बड़े दुश्मन रहे हैं, इसलिए देखना दिलचस्प होगा कि अगले हफ्ते RAW में इनकी भिड़ंत फैंस पर अपना क्या नया रंग चढ़ाती है।

youtube-cover

ये भी पढ़ें: 3 मौके जब ब्रॉक लैसनर 3 मिनट से भी कम समय में बुरी तरह मैच हार गए

क्या WWE चैंपियन गोल्डबर्ग की चुनौती को स्वीकार करेंगे?

RAW के 'Legends Night' स्पेशल एपिसोड के मेन इवेंट में ड्रू मैकइंटायर ने कीथ ली को संघर्षपूर्ण मुकाबले में हराकर WWE चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड किया था।

अभी वो अपनी जीत को सेलिब्रेट भी नहीं कर पाए थे तभी WWE के दिग्गज गोल्डबर्ग की एंट्री हुई, जिन्होंने Royal Rumble 2021 पीपीवी के लिए मैकइंटायर को चैंपियनशिप के लिए चुनौती दी।

RAW में पिछले हफ्ते गोल्डबर्ग ने कहा था कि मैकइंटायर अभी तक एक सम्मानित सुपरस्टार नहीं बन पाए हैं। इस कारण चैंपियन ने भी WWE हॉल ऑफ फेमर पर तंज़ कसा और यही शब्दों का आदान-प्रदान इनकी झड़प का कारण बना।

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने अंडरटेकर का पीट-पीटकर बुरा हाल किया

उस प्रोमोशनल वीडियो के अनुसार RAW में अगले हफ्ते ड्रू मैकइंटायर, गोल्डबर्ग की चुनौती का भी जवाब दे सकते हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now