5 चौंकाने वाली चीजें जो WWE में जनवरी के महीने में हो सकती हैं

गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर
गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर

आमतौर पर WWE Royal Rumble से ही Wrestlemania के लिए स्टोरीलाइंस शुरू हो जाती हैं। Royal Rumble 2021 अब कुछ ही हफ्ते दूर है, इसलिए साल के सबसे बड़े शो की दृष्टि से साल का पहला पीपीवी बहुत महत्वपूर्ण होगा।

Ad

जबसे COVID-19 महामारी के कारण क्लोज्ड डोर इवेंट्स का आयोजन शुरू हुआ है, तभी से WWE को लाइव क्राउड की भारी कमी खल रही है। अभी भी कोई पुख्ता संकेत नहीं मिले हैं कि क्या Wrestlemania 37 तक लाइव फैंस की वापसी हो पाएगी या नहीं।

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने अंडरटेकर का पीट-पीटकर बुरा हाल किया

इसलिए कंपनी को केवल अच्छी स्टोरीलाइंस की बुकिंग पर ही निर्भर रहना पड़ रहा है और वहीं हफ्ते दर हफ्ते व्यूअरशिप में उतार-चढ़ाव भी WWE पर बहुत बुरा असर डाल रहा है।

खैर अब नए साल की शुरुआत हो चुकी है और हम ऐसी 5 बातें आपके सामने रखने वाले हैं जो जनवरी के महीने में हो सकती हैं।

ये भी पढ़ें: 5 रियल लाइफ कपल्स जो WWE में चैंपियन रह चुके हैं

द फीन्ड WWE में कर सकते हैं गोल्डबर्ग को कन्फ्रंट

Ad

फैंस सऊदी अरब में हुए उस मैच को अभी भी भूल नहीं पाए हैं जब गोल्डबर्ग के हाथों हार से द फीन्ड के कैरेक्टर को काफी नुकसान पहुंचा था। जिसका बदला लेने का मौका फीन्ड को अभी तक नहीं मिल पाया है।

RAW के 'Legends Night' एपिसोड पर वापसी कर गोल्डबर्ग ने हाल ही में WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर को उनके टाइटल के लिए चुनौती दी है। इनके मैच का परिणाम कुछ भी रहे लेकिन कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार इस मुकाबले के अंतिम क्षणों में द फीन्ड का दखल देखने को मिल सकता है।

Ad

WWE यूनिवर्स फीन्ड और गोल्डबर्ग को सिनेमैटिक मैच में देखने का भी इच्छुक है, जिससे दिग्गज सुपरस्टार को भी लंबे मैच लड़ने में कोई समस्या नहीं आएगी।

ये भी पढ़ें: 4 बड़े WWE सुपरस्टार्स जो अंडरटेकर को कभी पिन के जरिए नहीं हरा पाए

WWE चैंपियनशिप किसी के पास भी रहे लेकिन ये अब तय हो चला है कि फीन्ड को गोल्डबर्ग से अपना बदला लेने का मौका जल्द ही मिलने वाला है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

शार्लेट दे सकती हैं असुका को धोखा

Ad

दिग्गज सुपरस्टार बुकर टी ने हाल ही में Hall of Fame पॉडकास्ट कर कहा था कि शार्लेट और असुका का ज्यादा समय तक साथ रहना निश्चित नहीं है।

उन्होंने कहा, "शार्लेट और असुका की टीम कब तक साथ रहेगी, ये कह पाना फिलहाल के लिए मुश्किल है। ये दोस्ती ज्यादा लंबे समय तक नहीं चलेगी और इसे चलना भी नहीं चाहिए। RAW विमेंस डिविजन को इस स्टोरीलाइन की जरूरत है।"

ब्रॉक लैसनर वापसी कर रोमन रेंस को चुनौती दे सकते हैं

Ad

अगर किसी स्थिति में ब्रॉक लैसनर WWE Royal Rumble में वापसी करते हैं तो उनके जीतने की संभावनाएं सबसे अधिक होंगी। उन्हें Wrestlemania 36 में ड्रू मैकइंटायर ने हराकर वर्ल्ड टाइटल अपने नाम किया था।

लेकिन इस समय वो पॉल हेमन को प्राथमिकता दे सकते हैं, जो उन्हें धोखा देकर रोमन रेंस के एडवोकेट बने हुए हैं। इसलिए लैसनर Royal Rumble मैच जीतकर Wrestlemania 37 के लिए यूनिवर्सल चैंपियन को चुनौती दे सकते हैं।

रिया रिप्ली विमेंस Royal Rumble मैच जीत RAW ब्रांड से जुड़ेंगीं

Ad

Wrestlemania 36 में रिया रिप्ली vs शार्लेट मैच साल 2020 के सबसे बेहतरीन मुकाबलों में से एक रहा। अब कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार रिप्ली जल्द ही NXT छोड़ मेन रोस्टर में एंट्री ले सकती हैं।

क्या ऐसा संभव नहीं है कि 2021 विमेंस Royal Rumble मैच को जीत वो बड़ी सुपरस्टार बनकर उभरें और उसके बाद रेड ब्रांड के रोस्टर का हिस्सा बन RAW विमेंस चैंपियन को चैलेंज भी कर सकती हैं।

गोल्डबर्ग की ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ हार के बाद द मिज़ कैशइन कर चैंपियन बनेंगे

Ad

इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि द मिज़ को WWE Money in the Bank ब्रीफकेस वापस लौटाने के पीछे जरूर एक बहुत बड़ी वजह छुपी होगी। यानी द मिज़ एक यादगार मोमेंट का हिस्सा बन सकते हैं।

गोल्डबर्ग vs ड्रू मैकइंटायर मैच में मिज़ के पास कैशइन करने का सुनहरा मौका होगा। इससे ड्रू मैकइंटायर को WWE Wrestlemania 37 तक दोबारा टॉप पर पहुंचने के लिए मैकइंटायर को कड़ी मेहनत करनी होगी।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications