आमतौर पर WWE Royal Rumble से ही Wrestlemania के लिए स्टोरीलाइंस शुरू हो जाती हैं। Royal Rumble 2021 अब कुछ ही हफ्ते दूर है, इसलिए साल के सबसे बड़े शो की दृष्टि से साल का पहला पीपीवी बहुत महत्वपूर्ण होगा।जबसे COVID-19 महामारी के कारण क्लोज्ड डोर इवेंट्स का आयोजन शुरू हुआ है, तभी से WWE को लाइव क्राउड की भारी कमी खल रही है। अभी भी कोई पुख्ता संकेत नहीं मिले हैं कि क्या Wrestlemania 37 तक लाइव फैंस की वापसी हो पाएगी या नहीं।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने अंडरटेकर का पीट-पीटकर बुरा हाल कियाइसलिए कंपनी को केवल अच्छी स्टोरीलाइंस की बुकिंग पर ही निर्भर रहना पड़ रहा है और वहीं हफ्ते दर हफ्ते व्यूअरशिप में उतार-चढ़ाव भी WWE पर बहुत बुरा असर डाल रहा है।खैर अब नए साल की शुरुआत हो चुकी है और हम ऐसी 5 बातें आपके सामने रखने वाले हैं जो जनवरी के महीने में हो सकती हैं।ये भी पढ़ें: 5 रियल लाइफ कपल्स जो WWE में चैंपियन रह चुके हैंद फीन्ड WWE में कर सकते हैं गोल्डबर्ग को कन्फ्रंटThe fans voted: the SKammy Award for the WORST Booking Decision of the Year goes to @Goldberg defeating @WWEBrayWyatt for the #WWE Universal Championship. 📺: https://t.co/EVidUcPXQG (tune in now!) #SKammyAwards pic.twitter.com/hAvll7Loxx— SK Wrestling (@SKWrestling_) January 1, 2021फैंस सऊदी अरब में हुए उस मैच को अभी भी भूल नहीं पाए हैं जब गोल्डबर्ग के हाथों हार से द फीन्ड के कैरेक्टर को काफी नुकसान पहुंचा था। जिसका बदला लेने का मौका फीन्ड को अभी तक नहीं मिल पाया है।RAW के 'Legends Night' एपिसोड पर वापसी कर गोल्डबर्ग ने हाल ही में WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर को उनके टाइटल के लिए चुनौती दी है। इनके मैच का परिणाम कुछ भी रहे लेकिन कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार इस मुकाबले के अंतिम क्षणों में द फीन्ड का दखल देखने को मिल सकता है।Goldberg pushed Drew so hard that it changed shows! #WWERaw— Samuel 🔥 (@MotionlessFiend) January 5, 2021WWE यूनिवर्स फीन्ड और गोल्डबर्ग को सिनेमैटिक मैच में देखने का भी इच्छुक है, जिससे दिग्गज सुपरस्टार को भी लंबे मैच लड़ने में कोई समस्या नहीं आएगी।ये भी पढ़ें: 4 बड़े WWE सुपरस्टार्स जो अंडरटेकर को कभी पिन के जरिए नहीं हरा पाएWWE चैंपियनशिप किसी के पास भी रहे लेकिन ये अब तय हो चला है कि फीन्ड को गोल्डबर्ग से अपना बदला लेने का मौका जल्द ही मिलने वाला है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।