WWE सर्वाइवर सीरीज का समापन हो गया है। यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस का मुकाबला यहां WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर के साथ हुआ था। हील के तौर पर रोमन रेंस ने इस मैच में बड़ी जीत हासिल की थी।
ये भी पढ़ें: 5 बड़ी बातें जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई
रोमन रेंस ने किया ट्वीट, अब हो सकता है बवाल
रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर के बीच चैंपियन VS चैंपियन मैच हुआ था। इन दोनों के बीच जबरदस्त मैच देखने को मिला था। यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद जे उसो के साथ रोमन रेंस का मैच हुआ था। द ट्राइबल चीफ वाले कैरेक्टर ने सभी का दिल जीत लिया था। और इसके बाद अब सर्वाइवर सीरीज में बड़ी जीत उऩ्होंने हासिल की है। बड़ी जीत पर रोमन रेंस ने अब स्टेटमेंट दिया है।
सर्वाइवर सीरीज के मेन इवेंट में WWE के मौजूदा टॉप चैंपियंस का मुकाबला हुआ था। रोमन रेंस और मैकइंटायर का मैच पहले भी हो चुका है। जिस तरह का मैच फैंस ने सोचा था कुछ वैसा ही यहां पर देखने को मिला था। जब रोमन रेंस ने मैच जीता था तो उनके कजिन की तरफ से उन्हें तारीफ मिली थी लेकिन रोमन रेंस ने ट्विटर पर बड़ा बयान दिया है। ये एक तरह से कहा जाए को कंट्रोवर्सियल बयान है।
हर हफ्ते रोमन रेंस अब कुछ ना कुछ नया कर रहे हैं। सभी को वो गलत साबित करने में लगे हुए है। समरस्लैम में वापसी के बाद से द ट्राइबल चीफ के कैरेक्टर ने उन्हें और भी तगड़ा बना दिया है। ब्रे वायट और ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराकर उन्होंने तुरंत दूसरी बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीत ली थी। इसके बाद दो बार जे उसो के खिलाफ उन्होंने चैंपियनशिप डिफेंड की। जे उसो भी अब रोमन रेंस के साथ आ गए है।
वैसे रोमन रेंस ने जो ट्वीट किया है वो कहीं ना कहीं उनके कजिन की तरफ ही जा रहा है। इसलिए इस कमेंट से बवाल भी हो सकता है। सर्वाइवर सीरीज अब खत्म हो गया है। अब रोमन रेंस का अगला प्रतिद्वंदी स्मैकडाउन में कौन होगा ये सबसे बड़ा सवाल है। कमेंट्री के दौरान समोआ जो की नजरें यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर थी। शायद वो वापसी कर सकते हैं। इसके अलावा डेनियल ब्रायन के साथ भी उनकी फ्यूड शुरू हो सकती है।
ये भी पढ़ें:- अंडरटेकर ने WWE Survivor Series में भावुक होते हुए कहा अलविदा, विंस मैकमैहन समेत फैंस के छलके आंसू