पॉल हेमन (Paul Heyman) ने हाल ही में रोमन रेंस (Roman Reigns) की ओर से एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि उन्हें WWE यूनिवर्सल चैंपियन की ओर से फैंस के सामने बात रखने की अनुमति मिली हुई है।उन्होंने ये भी कहा कि रोमन रेंस जानते हैं कि लोग उन्हें अपने यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में स्वीकार करते हैं और उन्हें बहुत पसंद भी करते हैं।I have been authorized to let you, the @WWEUniverse know, your #TribalChief @WWERomanReigns is aware of your acknowledgement and respect and worship of his greatness as the #UniversalChampion and THEE main event of @WWE @WrestleMania! 30 Days Away! pic.twitter.com/Trq1zJ9POn— Paul Heyman (@HeymanHustle) March 12, 2021पॉल हेमन ने अपने ट्वीट में लिखा, "मुझे WWE यूनिवर्स के सामने आपके यूनिवर्सल चैंपियन, ट्राइबल चीफ की ओर से बात रखने की अनुमति मिली है। रोमन रेंस आपके प्यार, सम्मान से अच्छी तरह वाकिफ़ हैं और ये भी जानते हैं कि आप सभी उन्हें अपने यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में स्वीकार करते हैं। Wrestlemania 37 का मेन इवेंट अब केवल 30 दिन की दूरी पर है।"ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें अपना फिनिशर बदलने के बाद ज्यादा सफलता मिलीइस पोस्ट के जरिए हेमन ने ये बताने की कोशिश की है कि रोमन इस साल अपने करियर में कुल पांचवीं बार Wrestlemania को हेडलाइन करने वाले हैं। Wrestlemania 37 के मेन इवेंट में WWE हॉल ऑफ फेमर ऐज (Edge) को उनके संभावित प्रतिद्वंदी के रूप में देखा जा रहा है।ये भी पढ़ें: 5 बड़ी बातें जो WWE ने इस हफ्ते SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताईWrestlemania 37 के लिए रोमन रेंस के अपोनेंट का नाम अभी सामने नहीं आयामेंस Royal Rumble 2021 मैच में पहले स्थान पर एंट्री लेने के बाद ऐज ने कड़े संघर्ष के बाद जीत प्राप्त की और Wrestlemania 37 के मेन इवेंट में जगह बनाई। पहले उन्होंने उस समय WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर और NXT चैंपियन फिन बैलर को चैलेंज करने के संकेत दिए, लेकिन अंत में रोमन रेंस को यूनिवर्सल टाइटल के लिए चैलेंज करने का फैसला लिया।"Not @EdgeRatedR. Not @WWERomanReigns. ME!"@WWEDanielBryan has his sights set on the main event of #WrestleMania! #SmackDown #UniversalTitle pic.twitter.com/g9JEP5aOSF— WWE (@WWE) March 12, 2021लेकिन उससे पूर्व ऐज के सामने बड़ी मुसीबत आ खड़ी हुई है। Fastlane 2021 के यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में अगर डेनियल ब्रायन को जीत मिली, तो ऐज का इस स्टोरीलाइन में बने रहने पर संशय की स्थिति बन जाएगी।पिछले कुछ हफ्तों में डेनियल ब्रायन ने इस बात के भी संकेत दिए हैं कि Wrestlemania में उनका सामना ऐज से हो सकता है। Fastlane 2021 में रोमन रेंस की हार इस बात को सच भी साबित कर सकती है।ये भी पढ़ें: WWE SmackDown, 12 मार्च 2021: शो की अच्छी और बुरी बातेंWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।