WWE स्मैकडाउन (SmackDown) की शुरुआत रॉयल रंबल (Royal Rumble) विनर ऐज (Edge) के सैगमेंट से हुई, जहां डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan) और उनके बीच शब्दों का आदान-प्रदान देखा गया। वहीं 8 मैन टैग टीम मैच में द स्ट्रीट प्रॉफिट्स, रे और डॉमिनिक मिस्टीरियो की जीत देखी गई।
इसके अलावा SmackDown में पॉल हेमन (Paul Heyman) ने जे उसो (Jey Uso) को रोमन रेंस (Roman Reigns) से मिलने से भी रोका। सिजेरो (Cesaro) और मर्फी (Murphy) के मैच में सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) का दखल देखने को मिला। टमिना-नटालिया की बड़ी जीत के अलावा SmackDown में बिग ई का धमाकेदार सैगमेंट और मैच भी देखने को मिला।
ये भी पढ़ें: WWE SmackDown, 12 मार्च 2021: शो की अच्छी और बुरी बातें
शो के मेन-इवेंट में ब्रायन, ऐज, जे उसो और रोमन रेंस के बीच तगड़ी झड़प देखी गई। इन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 5 बड़ी बातों के बारे में आपको बताएंगे जो WWE ने इस हफ्ते SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।
ये भी पढ़ें: SmackDown में रोमन रेंस पर अटैक और दिग्गज की वापसी के बाद फैंस की प्रतिक्रियाएं
SmackDown में ऐज और डेनियल ब्रायन के आमने-सामने आने का क्या अर्थ?
SmackDown में ऐज और डेनियल ब्रायन के बीच तगड़ी बहस देखी गई। WWE हॉल ऑफ फेमर इसके अलावा भी कई मौकों पर टीवी पर नजर आए, यहां तक कि उन्हें बैकस्टेज जे उसो से धमकी भी मिली। ब्रायन ने किसी तरह रोमन रेंस को कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करने के लिए मना लिया था, लेकिन तभी ऐज की एंट्री हुई।
अब अगले हफ्ते SmackDown में ऐज और जे उसो के बीच मैच होगा और इसका विजेता Fastlane 2021 के WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में स्पेशल गेस्ट एन्फोर्सर की भूमिका निभाएगा, जो स्पेशल गेस्ट रेफरी जैसी ही भूमिका निभाता है।
ऐज इस समय Wrestlemania 37 की तैयारियों में जुटे हैं, इसलिए अगले हफ्ते उन्हें जीत जरूर मिलनी चाहिए। इससे Fastlane 2021 के चैंपियनशिप मैच में उनकी भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो जाएगी। क्या अब ये कहना सही होगा कि अगले पीपीवी में ऐज ही ब्रायन की हार का कारण बनने वाले हैं।
ये भी पढ़ें: WWE SmackDown में रोमन रेंस को होना पड़ा शर्मिंदा
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप स्टोरीलाइन सही दिशा में आगे बढ़ रही
जब भी लोग कहते हैं कि टैग टीम डिविजन WWE की बड़ी प्राथमिकताओं में से कभी रही ही नहीं है, वो बात काफी हद तक सच भी है। फिलहाल Raw और SmackDown के साथ सबसे बड़ी समस्या यही है कि उनके पास टैग टीमों की भारी कमी है।
लेकिन फिलहाल मौजूदा SmackDown टैग टीम चैंपियंस के अलावा द मिस्टीरियोज़, द स्ट्रीट प्रॉफिट्स और अल्फा एकेडमी टैग टीम चैंपियनशिप स्टोरीलाइन का हिस्सा हैं। Wrestlemania 37 की दृष्टि से ये स्टोरीलाइन सही दिशा में आगे बढ़ रही है और शो में लैडर मैच की शर्त इस मुकाबले को और भी दिलचस्प बना सकती है।
सैथ रॉलिंस की एक और फ्यूड शुरू होने के संकेत मिले
एक बैकस्टेज इंटरव्यू में सैथ रॉलिंस ने कहा कि सिजेरो से अब उन्हें कोई मतलब नहीं है। लेकिन ये बात तभी तक लागू रही जब तक उन्हें सिजेरो vs मर्फी मैच के बारे में पता नहीं चला। जैसे ही स्विस सुपरस्टार ने मर्फी पर स्विंग लगाना शुरू किया, तभी रॉलिंस ने उनपर अटैक कर दिया।
रॉलिंस ने यहां तक कि स्टील चेयर को सिजेरो की गर्दन में फंसाने के बाद स्टॉम्प लगाकर उनके करियर को खत्म करने की कोशिश भी की। बैकस्टेज लौटने के बाद रॉलिंस का सामना सिजेरो के पूर्व पार्टनर शिंस्के नाकामुरा से भी हुआ। अब उम्मीद होगी कि Fastlane में इनके बीच धमाकेदार मैच हो और ये दुश्मनी कम से कम Wrestlemania 37 तक जारी रहे।
WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में नई टीम की एंट्री
साशा बैंक्स को WWE Wrestlemania 37 में बियांका ब्लेयर के खिलाफ अपने SmakDown विमेंस टाइटल को डिफेंड करना है। लेकिन उससे पहले उन्हें Fastlane 2021 में ब्लेयर के साथ टीम बनाकर नाया जैक्स-शायना बैज़लर को WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए चुनौती देनी होगी।
दिलचस्प बात ये भी रही इस हफ्ते SmackDown में बड़ी जीत दर्ज कर संभव ही टमिना और नटालिया ने भी फ्यूचर टैग टीम टाइटल शॉट हासिल कर लिया है। वहीं जैक्स-बैज़लर के पार्टनर बन चुके रेजिनल्ड ये सुनिश्चित करेंगे कि Fastlane में बैंक्स और ब्लेयर को हार ही मिले।
बिग ई की SmackDown में वापसी
WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बिग ई ने SmackDown में वापसी की और अपोलो क्रूज़ को सबक सिखाने के लिए प्रतिबद्ध नजर आए। उसके बाद उन्होंने अपने टाइटल के लिए ओपन चैलेंज रखा, जिसे किंग कॉर्बिन और सैमी जेन ने स्वीकार किया।
बिग ई और जेन के बीच मैच के बाद चैंपियन ने एक बार फिर क्रूज़ को ललकारा। इस बार क्रूज़ ने उनपर पीछे से आकर जोरदार अटैक किया, जो इस बात के संकेत हैं कि अगला इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल शॉट क्रूज़ को ही मिलने वाला है।