WWE स्मैकडाउन (SmackDown) की शुरुआत रॉयल रंबल (Royal Rumble) विनर ऐज (Edge) के सैगमेंट से हुई, जहां डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan) और उनके बीच शब्दों का आदान-प्रदान देखा गया। वहीं 8 मैन टैग टीम मैच में द स्ट्रीट प्रॉफिट्स, रे और डॉमिनिक मिस्टीरियो की जीत देखी गई।इसके अलावा SmackDown में पॉल हेमन (Paul Heyman) ने जे उसो (Jey Uso) को रोमन रेंस (Roman Reigns) से मिलने से भी रोका। सिजेरो (Cesaro) और मर्फी (Murphy) के मैच में सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) का दखल देखने को मिला। टमिना-नटालिया की बड़ी जीत के अलावा SmackDown में बिग ई का धमाकेदार सैगमेंट और मैच भी देखने को मिला।ये भी पढ़ें: WWE SmackDown, 12 मार्च 2021: शो की अच्छी और बुरी बातेंशो के मेन-इवेंट में ब्रायन, ऐज, जे उसो और रोमन रेंस के बीच तगड़ी झड़प देखी गई। इन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 5 बड़ी बातों के बारे में आपको बताएंगे जो WWE ने इस हफ्ते SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।ये भी पढ़ें: SmackDown में रोमन रेंस पर अटैक और दिग्गज की वापसी के बाद फैंस की प्रतिक्रियाएंSmackDown में ऐज और डेनियल ब्रायन के आमने-सामने आने का क्या अर्थ?"You're better than this... But you're not better than me." 👀#SmackDown @EdgeRatedR @WWEDanielBryan pic.twitter.com/PUQKdgX4lf— WWE (@WWE) March 13, 2021SmackDown में ऐज और डेनियल ब्रायन के बीच तगड़ी बहस देखी गई। WWE हॉल ऑफ फेमर इसके अलावा भी कई मौकों पर टीवी पर नजर आए, यहां तक कि उन्हें बैकस्टेज जे उसो से धमकी भी मिली। ब्रायन ने किसी तरह रोमन रेंस को कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करने के लिए मना लिया था, लेकिन तभी ऐज की एंट्री हुई।अब अगले हफ्ते SmackDown में ऐज और जे उसो के बीच मैच होगा और इसका विजेता Fastlane 2021 के WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में स्पेशल गेस्ट एन्फोर्सर की भूमिका निभाएगा, जो स्पेशल गेस्ट रेफरी जैसी ही भूमिका निभाता है।.@WWEUsos vs. @EdgeRatedR NEXT WEEK on #SmackDown to see who will be Special Guest Enforcer for @WWEDanielBryan vs. @WWERomanReigns at #WWEFastlane!! pic.twitter.com/1HDtQP2uHB— WWE (@WWE) March 13, 2021ऐज इस समय Wrestlemania 37 की तैयारियों में जुटे हैं, इसलिए अगले हफ्ते उन्हें जीत जरूर मिलनी चाहिए। इससे Fastlane 2021 के चैंपियनशिप मैच में उनकी भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो जाएगी। क्या अब ये कहना सही होगा कि अगले पीपीवी में ऐज ही ब्रायन की हार का कारण बनने वाले हैं।ये भी पढ़ें: WWE SmackDown में रोमन रेंस को होना पड़ा शर्मिंदाWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।