WWE मनी इन द बैंक (Money In The Bank) का काउंटडाउन शुरु हो गया है। ये पीपीवी 10 मई (भारत में 11 मई) को आने वाला है। इस बार ये पीपीवी इतिहास रचने वाला है क्योंकि पहली बार ये WWE के हेडक्वॉर्टर में होने वाला है। इस बार मनी इन द बैंक (Money In The Bank) के लिए सुपरस्टार्स रिंग में नहीं बल्कि नीचे से छत पर जाएंगे और ब्रीफकेस को जीतेंगे। मनी इन द बैंक (Money In The Bank) हमेशा से WWE का खास पीपीवी में माना जाता है। हम यहां बात करने वाले हैं उन 3 बड़े पूर्व चैंपियन की जिन्होंने हिस्सा तो लिया है लेकिन जीत नहीं पाए हैं।
WWE के पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस
रोमन रेंस ने WWE में हर मुकाम और चैंपियनशिप को अपने नाम किया है लेकिन मनी इन द बैंक का कॉन्ट्रैक्ट कभी नहीं जीते। साल 2015 में रोमन रेंस ने मनी इन द बैंक में जगह बनाई थी लेकिन जीत का स्वाद कंपनी का बड़ा सुपरस्टार नहीं चख पाया था। जिसके बाद रोमन रेंस को मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट मुकाबलों में शामिल नहीं किया गया।
ये भी पढ़ें-"मैं WWE Money In The Bank जीतने वाला हूं"
इस साल भी रोमन रेंस को इसमें शामिल नहीं किया गया है। रेसलमेनिया में अपना नाम लेने के बाद से WWE में रोमन रेंस को नहीं देखा गया है। उम्मीद ये है कि रोमन रेंस जैसे बड़े सुपरस्टार्स विंस मैकमैहन मनी इन द बैंक के रुप में नहीं देखते हैं। या फिर विंस को लगता है कि रोमन रेंस ब्रीफकेस के बिना ही सबसे बड़े सुपरस्टार हैं। खैर , साल 2020 की मनी इन द बैंक रोमन रेंस के बिना होने वाली है।