रोमन रेंस (Roman Reigns) ने हाल ही बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि WWE ठंडरडोम में जितना मैंने काम किया खुश हूं और अब आसानी से कंपनी से जा सकता हूं। ये बहुत बड़ा बयान मौजूदा यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस ने दिया। Cheap Heat with Peter Rosenberg पॉडकास्ट को इंटरव्यू देते हुए रेंस ने अपने रन के बारे में बताया। साथ ही साथ उन्होंने ठंडरडोम एरा को लेकर भी बात की। ये भी पढ़ें:-फेमस WWE सुपरस्टार हुआ गिरफ्तार, रोमन रेंस को दी गई धमकी, ब्रॉक लैसनर की वापसी नहीं चाहता दिग्गजWWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस का बड़ा बयानपिछले साल रोमन रेंस ने वापसी कर हील टर्न लिया था। इसके एक हफ्ते बाद उन्होंने ब्रे वायट और ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीत ली थी। तब से लेकर अभी तक रेंस का चैंपियनशिप रन शानदार चल रहा है। रेंस ने अभी तक दमदार प्रदर्शन किया। इंटरव्यू में रोमन रेंस ने कहा, ये भी पढ़ें:-5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने Money in the Bank लैडर मैच में दखल देकर सभी को हैरान कर दिया थाठंडरडोम में अकेले मैंने बहुत काम किया और सभी को दिखा दिया। अब मैं आराम से जा सकता हूं। टॉप की सभी चीजें मैंंने कर दी। पिछले एक साल का परफॉर्मेंस सभी ने देख लिया। मैंने अब सभी मुकाम हासिल कर लिए और लगभग सब काम कर लिए। उपलब्धि के हिसाब से देखा जाए तो इस समय मैं मिडिल में हूं।रोमन रेंस ने साफ कर दिया कि उन्हें अब किसी चीज का पछतावा नहीं होगा और वो आराम से जा सकते हैं। रेंस अपने यूनिवर्सल चैंपियनशिप रन से भी खुश है। ब्लू ब्रांड में रोमन रेंस ने सभी को धराशाई कर अपनी बादशाहत कायम की है। MITB 2021 में रोमन रेंस का मुकाबला दिग्गज ऐज के साथ होगा। दोनों के बीच वन-ऑन-वन मुकाबला यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होगा। ये मुकाबला बहुत ही शानदार होगा और इस बार रेंस के लिए बडी़ चुनौती होगी। ये भी पढ़ें:-5 लंबे वर्ल्ड टाइटल रन जो WWE सुपरस्टार Roman Reigns के वर्तमान यूनिवर्सल चैंपियनशिप रन जितने बेहतरीन नहीं थेICYMI:Roman Reigns On Cheap Heat with Peter Rosenberg 7/1/2021 https://t.co/z7fiZqvJMi— ☆Rᴏᴍᴀɴ Rᴇɪɢɴs Dᴀɪʟʏ Oɴʟɪɴᴇ |𝕗𝕒𝕟𝕤𝕚𝕥𝕖 🌐 (@RomanReigns24x7) July 4, 2021कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!