Roman Reigns के साथी ने WWE Superstar Brock Lesnar को दी कड़ी चेतावनी, चैंपियनशिप मैच में होगी दिग्गजों की भिड़ंत 

Ujjaval
WWE दिग्गज ने ब्रॉक लैसनर को वॉर्निंग दी
WWE दिग्गज ने ब्रॉक लैसनर को वॉर्निंग दी

Roman Reigns and Brock Lesnar: WWE दिग्गज पॉल हेमन (Paul Heyman) ने हाल ही में समरस्लैम (SummerSlam) के मेन इवेंट को लेकर बात की और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को चेतावनी भी दी। रोमन रेंस (Roman Reigns) और ब्रॉक लैसनर के बीच SummerSlam में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच देखने को मिलने वाला है। इस मैच के लिए हर कोई उत्साहित है।

WWE दिग्गज पॉल हेमन ने SummerSlam से पहले ब्रॉक लैसनर को काफी बड़ी चेतावनी दी है

रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच काफी जबरदस्त दुश्मनी रही है और इस ऐतिहासिक स्टोरीलाइन का अंत SummerSlam में देखने को मिलेगा। WWE इसे दोनों के अंतिम मुकाबले के रूप में एडवर्टाइज कर रहा है। रोमन रेंस पिछले कुछ सालों में WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार बन गए हैं। उनके पास काफी समय में यूनिवर्सल चैंपियनशिप है।

रेंस ने कुछ समय पहले बतौर अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन 100 दिन पूरे कर लिए हैं। कुछ हफ्तों पहले रोमन रेंस ने रिडल को हराकर टाइटल को सफलतापूर्वक रिटेन कर लिया था। मैच के बाद ब्रॉक लैसनर ने आकर रोमन रेंस और द उसोज़ पर हमला किया था। इसके बाद रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के SummerSlam मेन इवेंट का ऐलान हो गया।

दोनों ही सुपरस्टार्स के बीच दुश्मनी देखने को मिल रही है। इसमें रोमन रेंस के स्पेशल काउंसिल पॉल हेमन ने काफी अहम किरदार निभाया है। उन्होंने हाल ही में ट्विटर पर बड़े इवेंट से पहले चेतावनी दी है। उन्होंने ट्वीट में लिखा,

"यह चीज़ पहले स्थान पर ट्रेंड कर रही है। मैं यह नहीं कह सकता कि यह भविष्यवाणी है। मैं यह भी नहीं कह सकता कि यह कोई स्पोइलर है। हालांकि, यह जरूर एक गंभीर चेतावनी है।"

यह रहा पॉल हेमन का ट्वीट:

उनके इस ट्वीट में एक वीडियो में भी मौजूद हैं जहां वो ब्रॉक लैसनर को चेतावनी दे रहे हैं और बता रहे हैं कि रोमन रेंस सही मायने में द बीस्ट का दिल शरीर से बाहर निकाल लेंगे। ब्रॉक लैसनर SmackDown के अगले एपिसोड में नजर आएंगे वहीं Raw में रोमन रेंस की वापसी होगी। WWE ने दोनों दिग्गजों को अलग-अलग शोज़ में बुक किया है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links