स्मैकडाउन में इस बार WWE ड्राफ्ट देखने को मिला। रोमन रेंस स्मैकडाउन में ही रहेंगे। स्मैकडाउन के लिए नंबर वन रोमन रेंस को पिक किया गया। तो अब फ्यूचर में फैंस को स्मैकडाउन में ही उनका जलवा देखने को मिलेगा। रोमन रेंस और पॉल हेमन ने ट्वीट कर WWE ड्राफ्ट के बारे में अपनी प्रतिक्रिया दी है।ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania में हारने वाले पूर्व UFC चैंपियन की वापसी और कॉन्ट्रैक्ट पर अपडेट सामने आयाBusiness of the evening is handled. This island of relevancy operates on my time...And my blood WILL fall in line. #Smackdown pic.twitter.com/SLn7xTuSYy— Roman Reigns (@WWERomanReigns) October 10, 2020Made it ma, top of the world!In fact, bigger than that, top of the @WWE Universe (again, and again, and again) ...In fact ... even bigger than THAT ... on top, in control and structuring the narrative on the Island of Relevancy! pic.twitter.com/UUkTjxyiaf— Paul Heyman (@HeymanHustle) October 10, 2020रोमन रेंस का होगा बड़ा मैचरोमन रेंस और पॉल हेमन ने ट्वीट कर बड़ी बात कही है। वैसे ये तय था कि रोमन स्मैकडाउन में ही रहेंगे। रोमन रेंस और पॉल हेमन ने सभी को अब चुनौती दे दी है। रोमन रेंस ने समरस्लैम में वापसी की थी। तब से लेकर लगातार फैंस की नजरों में रोमन रेंस बने हुए है। रोमन रेंस ने वापसी कर ब्रॉन स्ट्रोमैन और द फीन्ड पर हमला किया था। इसके बाद पेबैक में रोमन रेंस ने ब्रॉन स्ट्रोमैन और द फीन्ड को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम की। ये भी पढ़ें: पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉन स्ट्रोमैन ने खोला बड़ा राज़,बताया हार के बाद उन्होंने विंस मैकमैहन से क्या कहा?इस साल का सबसे चौंकाने वाला पल तब दिखा जब रोमन रेंस के साथ पॉल हेमन आ गए। रोमन रेंस के कैरेक्टर में भी बदलाव आ गया है। वो अब हील के तौर पर काम कर रहे हैं। क्लैश ऑफ चैंपियंस में रोमन रेंस ने जे उसो को बुरी तरह पीटकर अपनी चैंपियनशिप डिफेंड की। अब हैल इन ए सैल में एक बार फिर रोमन रेंस का मुकाबला जे उसो के साथ होने वाला है। इस मैच में बड़ी शर्त भी रखी हुई है। ये मैच शानदार होने वाला है। तीनों ब्रांड्स में अब बदलाव देखने को मिलने वाला है। हैल इन ए सैल को भी ज्यादा समय नहीं बचा है। रोमन रेंस का बड़ा मैच वहां होने वाला है। रोमन रेंस इस समय सबसे बड़े सुपरस्टार हैं। स्मैकडाउन में हील के तौर पर छा गए है। रोमन रेंस की वापसी से WWE को बहुत बड़ा फायदा भी हुआ है। पॉल हेमन और रोमन रेंस की जोड़ी इस समय कमाल का काम कर रहे हैं। हर हफ्ते कुछ ना कुछ नया स्मैकडाउन में देखने को मिलता है। फैंस अब रोमन रेंस का बड़ा कमाल देखना चाहते हैं। ये भी पढ़ें- WWE सुपरस्टार्स की हाइट (155cm से 221cm ): ब्रॉक लैसनर, ड्रू मैकइंटायर और जॉन सीना समेत आपके पसंदीदा रेसलर कितने लंबे हैं ?