पिछले दो महीने से रोमन रेंस WWE टेलीविजन पर नजर नहीं आए है। लगातार रोमन रेंस(roman-reigns) चर्चा में बने हुए हैं कि वो कब वापसी करेंगेे। फाइटफुट के ऑनर जिम्मी वैन ने वीडियो शेयर किया है, जिसमें रोमन रेंस ने अपनी गैरमौजूदगी के बारे में बताया और साथ ही साथ अपनी वापसी के संकेत भी दिए है। रोमन रेंस ने इस वीडियो के जरिए कहा है कि वो कोरोनटाइन हैं और अपनी फैमिली के साथ उन्हें प्रोटेक्ट कर रहे हैं। साथ ही साथ रोन रेंस ने ये भी कहा कि वो सभी के लिए उदारहण पेश कर रहे हैं। सबसे बड़ी बात ये है कि रोमन रेंस ने जल्दी ही वापसी के संकेत देकर मेन रोस्टर में सभी को मारने की बात कही है। यानि की उन्होंने सभी सुपरस्टार्स को अपनी वापसी पर धमकी दे दी है।ये भी पढ़ें: 4 बड़े फैसले जो बैकलैश 2020 में लिए जा सकते हैंरोमन रेंस ने इस वीडियो के जरिए कहा,मैं इस समय कोरोनटाइन में हूं। कई कारणों से हम इस लॉकडाउन में रूके हैं। मैं अपने लिए ही नहीं बल्कि परिवार और समुदाय के लिए ये कर रहा हूं। एक उदाहरण पेश मैं कर रहा हूं। उम्मीद है कि जल्द ही सब नॉर्मल हो जाएगा। मुझे पता कि सभी के दिमाग में सवाल है कि कब मेरी वापसी होगी। जल्द ही मैं वापसी करूंगा और सभी को नष्ट करूंगा। लेकिन ये सब इसलिए होगा क्योंकि मैं सबसे बेस्ट हूं।EXCLUSIVE (not really)... Sometimes “the boss” has to step up to get things done. @SeanRossSapp - you’re welcome! 😉Thanks @WWERomanReigns pic.twitter.com/ZLokv4aIiI— Jimmy Van (@jimmyvan74) June 13, 2020रोमन रेंस की WWE में गैरमौजूदगीदरअसल इस साल रेसलमेनिया 36 में रोमन रेंस का मुकाबला गोल्डबर्ग के साथ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए तय किया गया था। रेसलमेनिया से पहले लगातार इनके बीच बिल्डअप चल रहा था। और इस बात की गारंटी दी जा रही थी कि रोमन रेंस नए यूनिवर्सल चैंपियन बनेंगे। फैंस का अच्छा रिएक्शन रोमन रेंस को मिल रहा था। लेकिन रेसलमेनिया से पहले पूरी दुनिया में कोरोना वायरस ने हाहाकार मचा दी।Covid-19 के प्रभाव के कारण अंतिम समय में रोमन रेंस ने इस मैच से अपना नाम वापस ले लिया था। रोमन रेंस की जगह ब्रॉन स्ट्रोमैन को इस मैच में शामिल किया गया था। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने गोल्डबर्ग को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम किया। रोमन रेंस ने इस मैच से बाहर होने का बड़ा निर्णय अपनी सुरक्षा को देखकर किया था। रोमन रेंस अभी भी लॉकडाउन के नियमों का पालन कर रहे हैं।Once in a lifetime opportunity right there. #MainEvent #MSG #TheLastRide https://t.co/1EaFANlRee— Roman Reigns (@WWERomanReigns) May 24, 2020ये भी पढ़ें: 5 रेसलर जो WWE बैकलैश 2020 में अपना किरदार बदल सकते हैं