WWE के अगले पीपीवी बैकलैश (Backlash) को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। इस पीपीवी में हमें बड़े मुकाबलों के साथ कई सारी चौंकाने वाली चीजें देखने को मिल सकती है क्योंकि WWE अक्सर पीपीवी को हिट करने के लिए कई सारी हैरान कर देने वाली चीजें करती आई है।
ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जो WWE Backlash 2020 में चौंकाने वाली वापसी कर सकते हैं
इसी कड़ी में आज हम बात करेंगे उन 4 चौंकाने वाले फैसलों पर जो WWE बैकलैश पीपीवी में ले सकती है। WWE के ये चौंकाने वाले फैसले निश्चित रूप से बैकलैश के शो को हिट कर सकते हैं।
4.WWE बैकलैश पीपीवी में द फीन्ड की एंट्री
बैकलैश पीपीवी में अभी तक जितने भी मुकाबले बुक हुए उनमें द फीन्ड (The Fiend) यानी ब्रे वायट (Bray Wyatt) का नाम नहीं है। द फीन्ड हाल में यूनिवर्सल टाइटल गंवा चुके हैं और फिलहाल उनके पास कोई टाइटल नहीं है।
ये भी पढ़ें: 4 वर्तमान सुपरस्टार्स जो शायद कभी WWE नहीं छोड़ेंगे
बैकलैश पीवीवी में ब्रॉन स्ट्रोमैन यूनिवर्सल टाइटल को द मिज और मॉरिसन के खिलाफ डिफेंड करते हुए नज़र आएंगे। अफवाहों के मुताबिक WWE इस मुकाबले में द फीन्ड की चौंकाने वाली एंट्री करा सकता है।