WWE के अगले पीपीवी बैकलैश (Backlash) को शुरू होने में अब बस कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। कोरोना वायरस के चलते बैकलैश पीपीवी बाकी शोज़ की तरह फरफॉर्मेंस सेंटर में होगा। बैकलैश (Backlash) पीपीवी का लाइव प्रसारण 14 जून (भारत में 15 जून) को होगा।
ये भी पढ़ें: WWE हेडक्वार्टर के बारे में 4 बड़ी बातें जो शायद आप नहीं जानते होंगे
इस पीपीवी के लिए कंपनी ने कई बड़े मुकाबले बुक किए हैं जिनमें ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) का बॉबी लैश्ले के खिलाफ WWE टाइटल डिफेंड, ऐज बनाम रैंडी ऑर्टन, ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम मिज और जॉन मॉरिसन (2 ऑन 1 हैंडीकैप WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच) के मुकाबले शामिल है।
बैकलैश पीपीवी में कई बड़े सुपरस्टार्स के चौंकानी वाली वापसी करने की उम्मीद है। इन सुपरस्टार्स की वापसी निश्चित रूप से शो को हिट बना सकती है। तो आइए इसी कड़ी में एक नज़र डालते हैं उन 5 सुपरस्टार्स पर जो बैकलैश 2020 में चौंकाने वाली वापसी कर सकते हैं।
5. WWE रेसलर समोआ जो
तकनीकी रूप से देखा जाए तो यह समोआ जो (Samoa Joe) की वापसी नहीं होगी क्योंकि वह रॉ के एपिसोड में कॉमेंटेटर की भूमिका में नज़र आ रहे हैं। हालांकि एक तथ्य यह भी है कि वह फरवरी महीने से WWE में किसी मुकाबले में शामिल नहीं हुए हैं।
ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिन्होंने WWE में आकर बहुत बड़ी गलती की
पिछले महीने एक रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें इस बात का जिक्र किया गया था कि समोआ जो अभी तक रेसलिंग करने की इजाजत नहीं मिली है जिसके चलते वह कॉमेंटेटर की भूमिका में नज़र आ रहे हैं। अगर उन्हें रेसलिंग करने की इजाजत मिल जाती है तो हम उन्हें बैकैलश पीपीवी में रिंग में लड़ते हुए देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिनका करियर WWE में बर्बाद हो गया