WWE समरस्लैम के क्लोजिंग सैगमेंट में WWE टीवी पर रोमन रेंस ने वापसी की। नए WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रे वायट और ब्रॉन स्ट्रोमैन के ऊपर उन्होंने हमला किया। इसके बाद रोमन रेंस और रैंडी ऑर्टन के बीच इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें पोस्ट की और दोनों ने एक दूसरे का जमकर मजाक बनाया। रोमन रेंस ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर पोस्ट की। यह भी पढ़ें: WWE Raw रिजल्ट्स- 24 अगस्त, 2020 View this post on Instagram @randyorton If I was you... I’d be talking bout me too, cause nobody’s talking bout you. #GetYourNumbersUp A post shared by Joe Anoai aka “Roman Reigns” (@romanreigns) on Aug 24, 2020 at 11:05am PDTरोमन रेंस ने ये तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की और रैंडी ऑर्टन के लिए संदेश भी लिखा। रैंडी ऑर्टन ने इसके बाद फिर रोमन रेंस का मजाक बनाया। रोमन रेंस की इस तस्वीर की तुलना रैंडी ऑर्टन ने घोड़े से की। View this post on Instagram You heard it folks...straight from the horses mouth A post shared by Randy Orton (@randyorton) on Aug 24, 2020 at 12:11pm PDTWWE सुपरस्टार रोमन रेंस और रैंडी ऑर्टन का अगला कदमWWE समरस्लैम का हिस्सा रोमन रेंस और रैंडी ऑर्टन दोनों रहे। रोमन रेंस ने तो धमाकेदार चौंकाने वाली वापसी की। कई महीनों बाद रोमन रेंस ने WWE टीवी पर वापसी है। लेकिन रैंडी ऑर्टन समरस्लैम में मैकइंटायर को हराने में नाकाम रहे। रैंडी ऑर्टन और मैकइंटायर का मुकाबला WWE चैंपियनशिप के लिए हुआ था। रोमन रेंस ने WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर दिया है। पेबैक में रोमन रेंस, ब्रे वायट, और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच होगा। पेबैक में रैंडी ऑर्टन का मुकाबला भी कीथ ली के साथ होगा।इस हफ्ते रॉ में रैंडी ऑर्टन और मैकइंटायर की फाइट जारी रही। मैकइंटायर के ऊपर रैंडी ऑर्टन ने हमला किया। मैकइंटायर के सिर पर गंभीर चोट लग गई थी। वो कुछ दिनों के लिए WWE टीवी से बाहर हो गए है। इसलिए रैंडी ऑर्टन का मुकाबला कीथ ली से होगा। पेबैक में ये मैच धमाकेदार होगा। कीथ ली ने भी इस हफ्ते ही WWE रॉ में डेब्यू किया है। रैंडी ऑर्टन और रोमन रेंस ने एक दूसके का इंस्टाग्राम पर मजाक बनाया। इससे पता चलता है कि दोनों की बॉन्डिंग काफी अच्छी WWE के बाहर रही है। रोमन रेंस ने जब वापसी की तो सबसे पहले रैंडी ऑर्टन ने खुशी जताई थी। रोमन रेंस और रैंडी ऑर्टन काफी अच्छे दोस्त हैं। हालांकि दोनों इस समय अलग-अलग ब्रांड में है। दोनों इस समय के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं। आने वाले समय में इन दोनों के बीच मुकाबला देखने को मिल सकता है। फिलहाल दोनों काफी मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं। रोमन रेंस ने भी वापसी कर ली है और रॉ में रैंडी ऑर्टन का तो जबरदस्त कैरेक्टर इस समय सामने आ रहा है।यह भी पढ़ें: SummerSlam के बाद पहली WWE Raw देखकर भड़के फैंस, ट्विटर पर निकाला गुस्सा