Reason Behind Roman Reigns Absence: WWE Royal Rumble 2025 में रोमन रेंस (Roman Reigns) का प्रदर्शन शानदार रहा। हालांकि, वो मेंस रॉयल रंबल मैच जीतने में नाकाम रहे। उन्हें सीएम पंक ने एलिमिनेट किया। रिंग के बाहर फिर सैथ रॉलिंस ने उनकी हालत खराब की। Raw के लेटेस्ट एपिसोड में खबर सामने आई कि रोमन अनिश्चितकाल के लिए WWE से बाहर हो गए हैं। रॉलिंस ने कहा कि उनके हमले की वजह से ऐसा हुआ है। खैर अब एक रिपोर्ट में रोमन के बाहर होने के असली कारण का खुलासा किया गया है।
रॉयल रंबल मैच में रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस ने एक-दूसरे पर खूब हमला किया लेकिन मौके का फायदा सीएम पंक ने उठाया। उन्होंने दोनों को एक साथ एलिमिनेट कर दिया। इसके तुरंत बाद पंक को लोगन पॉल ने बाहर कर दिया था। वहां से फिर काफी बवाल देखने को मिला। रॉलिंस ने रिंगसाइन में रेंस को दो स्टॉम्प लगाए। उनका द बेस्ट इन द वर्ल्ड के साथ भी ब्रॉल हुआ। Raw के एपिसोड में सैथ ने कहा कि उन्होंने ही रेंस का बुरा हाल कर उन्हें WWE से बाहर कर दिया।
रोमन की WWE में अनुपस्थिति का कोई ऑफिशियल तर्क नहीं दिया गया है। ऐसा लगता है कि इंजरी के कारण ही वो बाहर हुए हैं। रेसलिंग ऑब्जर्वर रेडियो की रिपोर्ट में अब इसके पीछे की वजह बताई गई है। इसमें दावा किया गया है कि WWE ने रोमन को Elimination Chamber से बाहर करने के लिए रॉलिंस द्वारा दिए गए स्टॉम्प से हुई इंजरी एंगल को चलाया है। कहा गया है कि चैंबर मैच में रेंस जीत नहीं रहे थे और उन्हें पिन होना पड़ता। इसे हटाने के लिए WWE ने पूरी स्टोरी गठित की।
WWE WrestleMania 41 में किसके साथ होगा रोमन रेंस का मैच?
WrestleMania 41 अब धीरे-धीरे नज़दीक आ रहा है। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि मेगा इवेंट में रोमन रेंस का मैच सीएम पंक और सैथ रॉलिंस से होगा। रेंस ट्रिपल थ्रेट मैच में एक्शन में नज़र आ सकते हैं। ऐसा हुआ तो फिर ये बहुत बड़ा मुकाबला फैंस को देखने को मिलेगा। इससे कहीं ना कहीं कंपनी को भी बहुत फायदा होगा।