ल्यूकीमिया बीमारी को लेकर एक बार फिर रोमन रेंस का दर्द बाहर आया, फैंस को दिया बहुत बड़ा संदेश

Enter caption

रोमन रेंस ने अक्टूबर 2018 में बड़ा ऐलान करते हुए अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप छोड़ दी थी। उन्होंने बताया कि वो ल्यूकीमिया बीमारी से जूझ रहे हैं। इस ऐलान के बाद पूरा WWE यूनिवर्स चौंक गया था। ये चीज किसी को पता नहीं थी।PEOPLE.com को हाल ही में रोमन रेंस ने अपना इंटरव्यू दिया। रोमन रेंस ने यहां इस बीमारी को लेकर तमाम चीजें शेयर की।

ये भी पढ़ें: जॉन सीना की होगी वापसी, WWE में होने वाला है रोमन रेंस और द रॉक का ब्लॉकबस्टर मैच?

रोमन रेंस जब कॉलेज के दिनों में फुटबॉल खेला करते थे तो तब भी वो इस बीमारी के प्रोशेश से गुजर चुके थे। लेकिन साल 2018 में फिर रोमन रेंस को इस घातक बीमारी से गुजरना पड़ा था। रोमन रेंस जिस पीडीऐट्रिक कैंसर से जूझ रहे थे वैसे कई हजारों लोगों को WWE डोनेट करता है। इसके अलावा हमेशा WWE सुपरस्टार्स इन बच्चों के साथ टाइम बिताते हैं। रोमन रेंस हमेशा इस बात को अपना कर्तव्य मानते हैं।

रोमन रेंस ने कही बड़ी बात

रोमन रेंस ने इस इंटरव्यू में ल्यूकीमिया से बैटल को लेकर कहा,

मैं ये सोचता था ये क्यों हुआ? मेैं हेल्दी हूं, मैं एथलीट हूं। ये समय मेरे लिए बहुत खास था। मेरी वाइफ प्रेग्नेंट थी। मैं बहुत खुश था। मैंं इनके साथ जीना चाहता था। लेकिन ये सब के बाद बहुत ही दबाव में आ गया था। इन चीजों को समझना मेरे लिए काफी मुश्किल था। मैं हमेशा टैंशन को ये सोच के दूर करता था कि हम सभी साथ हैं। कोई भी अकेला नहीं है। कभी-कभार लगता है कि हम ऐसे वक्त पर अकेले हैं। ये तब से लगता है कि जब हॉस्पिटल में होते हैं। मैं अपनी स्टोरी इसलिए बताता हूं क्योंकि मुझे पता है कि जैसी स्थिति में मैं था कई लोग और भी होंगे। मैं चाहता हूं कि सभी लोग इनका हौसला बढ़ाए और इनके साथ जीत हासिल करें।

रोमन रेंस ने इस बीमारी पर जीत हासिल की लेकिन हर कोई ये काम नहीं कर पाता है। रोमन रेंस की जिंदगी की ये सबसे बड़ी जीत है। ये चीज होने पर क्या होता है ये रोमन रेंस को पता है इसलिए वो सभी से कहते हैं कि हमेशा पॉजिटिव रहो और लोगों को भी प्रेरित करो। ये बातें बोलते समय रोमन रेंस थोड़ा भावुक भी नजर आए और उनका दर्द भी छलक उठा। कैंसर पीड़ितों के लिए रोमन रेंस सहित WWE भी बहुत काम करता हैं। डोनेशन के तौर पर WWE ने हमेशा आगे बढ़कर का ये काम किया।

ये भी पढ़ें: लगभग 52 दिनों बाद WWE में रोमन रेंस लड़ेंगे 6 फुट 5 इंच के खतरनाक रेसलर से मैच?