जॉन सीना के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, WWE करियर पर दिया बयानWWE के दिग्गज रेसलर जॉन सीना को आखिरी बार रेसलमेनिया 36 में देखा गया था। जॉन सीना ने ग्रैंड स्टेज पर ब्रे वायट के खिलाफ फायरफ्लाई फन हाउस में हिस्सा लिया था लेकिन जॉन सीना को WWE के उस मैच में हार का सामना पड़ा। WWE के साथ जॉन सीना अब हॉलीवुड में अपना करियर बना रहे हैं और जैसे ही उन्हें टाइम मिलता है वो रिंग में आते हैं।He's here.LET HIM IN.@JohnCena @WWEBrayWyatt #FireflyFunHouse #WrestleMania pic.twitter.com/3YrNy5zKpR— WWE (@WWE) April 6, 2020WWE Raw में 4 दिग्गजों पर किए गए खतरनाक अटैक के बाद फेमस सुपरस्टार का फूटा गुस्साWWE रॉ के हालिया एपिसोड के अंत में रैंडी ऑर्टन ने बिग शो, शॉन माइकल्स, रिक फ्लेयर और क्रिश्चियन पर अटैक किया था। ये वही 4 लैजेंड सुपरस्टार्स थे जो क्लैश ऑफ चैंपियंस 2020 में ऑर्टन की हार की वजह बने थे। WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर ने हाल ही में द वाइपर द्वारा रॉ में दिखाए गए क्रूर रवैये पर प्रतिक्रिया दी और उन्होंने कड़े शब्दों में 13 बार के चैंपियन को चुनौती दी है।WWE दिग्गज ऐज ने बताया कि कब उनकी रिंग में वापसी होने वाली हैWWE के दिग्गज रेसलर में से एक ऐज ने बैकलैश पीपीवी के बाद से रिंग में एंट्री नहीं की है। रैंडी ऑर्टन के खिलाफ मुकाबले में ऐज को चोट लगी थी जिसके कारण कुछ प्लांस रोक दिए गए जबकि उन्हें फिर से ब्रेक पर जाना पड़ा। हाल ही में एजे ने बस्टेड ओपन रेडियो में दस्तक दी, इस दौरान ऐज ने अपनी चोट और वापसी को लेकर अपडेट दिया।YOU THINK YOU KNOW HIM!?!?!?!?!@EdgeRatedR IS BACK AND IN THE #MensRumble!!!!!!!!!!!! #RoyalRumble pic.twitter.com/iHLfhpa6Wh— WWE (@WWE) January 27, 2020रोमन रेंस ने द रॉक को मैच के लिए किया चैलेंज, WrestleMania 37 में हो सकता है मैचरेसलमेनिया 37 में रोमन रेंस और द रॉक के मैच खबरें अब लगातार चल रही हैं। हाल ही में रोमन रेंस और द रॉक ने भी इस बात को लेकर बयान दिया था। Complex's Load Management पॉडकास्ट में हाल ही में फिर रोमन रेंस ने इस बात को छेड़ दिया और बताया कि किस तरह उनका मुकाबला द रॉक के साथ हो सकता हैं। दरअसल कुछ दिन पहले द रॉक ने कहा था कि वो रोमन रेंस के साथ मैच के लिए बिल्कुल तैयार हैं।WWE NXT रिजल्ट्स: रैंडी ऑर्टन के जबरदस्त हमले के बाद शॉन माइकल्स नजर आए, चैंपियंस पर मंडराया खतराNXT का एपिसोड काफी ज्यादा बढ़िया था। WWE ने टेकओवर के लिए स्टोरीलाइन आगे बढ़ाई। हमेशा की तरह शानदार मैच और सैगमेंट देखने को मिले। खैर, आइए NXT के रिजल्ट्स पर एक नजर डालते हैं।