WWE के दिग्गज रेसलर में से एक ऐज ने बैकलैश पीपीवी के बाद से रिंग में एंट्री नहीं की है। रैंडी ऑर्टन के खिलाफ मुकाबले में ऐज को चोट लगी थी जिसके कारण कुछ प्लांस रोक दिए गए जबकि उन्हें फिर से ब्रेक पर जाना पड़ा।YOU THINK YOU KNOW HIM!?!?!?!?!@EdgeRatedR IS BACK AND IN THE #MensRumble!!!!!!!!!!!! #RoyalRumble pic.twitter.com/iHLfhpa6Wh— WWE (@WWE) January 27, 2020हाल ही में एजे ने बस्टेड ओपन रेडियो में दस्तक दी, इस दौरान ऐज ने अपनी चोट और वापसी को लेकर अपडेट दिया। हालांकि इस दौरान ये भी बताया कि अभी कुछ साफ नहीं है कि उनकी चोट कितने दिनों में ठीक होगी क्योंकि उनकी उम्र हो रही है।मुझे नहीं पता कि दिन इसको ठीक होने में लगेंगे क्योंकि मैं अगले महीने 47 का होने वाला हूं। इसलिए मुझे नहीं पता कि ये कब ठीक होगी। थोड़ा धीमा रिकवर होगा लेकिन होने जरुर वाला है। इससे पहले मुझे गर्दन में चोट थी और मुझे रिंग को छोड़ना पड़ा था , तब मैं 35 का था लेकिन वापसी करने के लिए मुझे 10 साल लग गए। ये अलग चोट हैं और क्योंकि ये ट्राइ स्पेस में लगी है और हाथ आपका हमेशा से काम करता है इसलिए इसके ठीक होने में वक्त लगता है। ये भी पढ़ें: WWE Hell In a Cell के मेन इवेंट में दोस्त से दुश्मन बने सुपरस्टार्स के बीच चैंपियनशिप के लिए हो सकता है खतरनाक मैचहालांकि मेरे लिए काफी सारे प्लांस थे लेकिन इसके चक्कर मे कुछ बदलाव हुए। जब मेरी वापसी होगी तो फिर से एक बार उन्हीं प्लांस को किया जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि इसको तीन महीने लगेंगे। मैं हालातों के लिए तैयार हूं।कब हुई WWE में ऐज की वापसीसाल 2020 की रॉयल रंबल में पूर्व चैंपियन ऐज ने चौंकाते हुए लगभग नौ साल बाद रिंग में वापसी की। इसके बाद उनकी कहानी रैंडी ऑर्टन के साथ शुरु हुई। रेसलमेनिया में दोनों का मैच देखने को मिला जिसके फैंस द्वारा काफी पसंद किया गया था।ये भी पढ़ें: WWE से निकाले गए 4 सुपरस्टार्स जिन्हें अब पहचान पाना मुश्किल हैGo back in time with @EdgeRatedR and @JohnCena in 𝗪𝗪𝗘 𝗨𝗻𝘁𝗼𝗹𝗱: 𝗧𝗵𝗲 𝗖𝗵𝗮𝗺𝗽 𝗶𝘀 𝗛𝗲𝗥𝗲.Watch now on WWE Network ▶️ https://t.co/9IOoQmSHqV pic.twitter.com/otdJScqMSY— WWE (@WWE) September 23, 2020बता दें कि ऐज ने पिछले साल समरस्लैम में एक झलक दिखाई थी जिसके बाद फैंस को यकीन हो गया था कि ऐज वापसी करने वाले हैं। ऐज ने उस दौरान इलायस को स्पीयर मारा था। ऐज और WWE के बीच कुछ सालों का कॉन्ट्रैक्ट हुआ है जिसके चलते वो अभी कुछ साल WWE के लिए लड़ते हुए दिखाई देंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार रेसलमेनिया 37 में ऐज और रैंडी ऑर्टन का मैच होने वाला है।ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिन्हें WWE में वापसी के बाद अधिक सफलता मिली