WWE में फैंस की वापसी हो गई। 16 जुलाई को ब्लू ब्रांड के एपिसोड में एक साल से ज्यादा समय के बाद फैंस एरीना में देखने को मिले। WWE के अब कई शहरों में टूर शुरू हो गए। इस चीज को लेकर सुपरस्टार्स काफी उत्साहित है। CBS Sports को मौजूदा WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) ने अपना इंटरव्यू दिया और बताया कि बैकस्टेज इस समय कैसा माहौल है। रोमन रेंस साफ कह दिया कि सभी लोग काफी खुश अब नजर आ रहे हैं। ये भी पढ़ें:-WWE में हुई दिग्गज की धमाकेदार वापसी, रोमन रेंस ने की फैंस की बेइज्जती, फेमस सुपरस्टार ने पैरों पर गिरके मांगे पैसेWWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस ने दिया बड़ा बयानकोविड के कारण पिछले साल से WWE शोज में फैंस नजर नहीं आए। शुरूआत में वीकली शो का आयोजन परफॉर्मेस सेंटर से हुआ और इसके बाद ThunderDome में शो का आयोजन किया गया। ThunderDome एरा खत्म हो गया और फैंस अब लगातार नजर आएंगे। रोमन रेंस ने कहा, ये भी पढ़ें:-3 कारण क्यों Money in the Bank 2021 में WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले की हार होनी चाहिए और 3 कारण क्यों हार नहीं होनी चाहिएसभी लोग काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। सभी के मन में कई सवाल है लेकिन मैं जवाब नहीं दे सकता। लॉकर रूम और रोस्टर में सभी अब नए वातावरण में जाने के लिए तैयार है। ThunderDome में जो हुआ वो ही चीज अब सभी को आगे बढ़ानी होगी। फैंस को लगातार इंटरटेन करने के लिए सभी तैयार है। कोविड के दौरान सभी लोगों को काफी दिक्कत हुई थी लेकिन यहां से काफी अनुभव मिला। सभी लोग अब फैंस की एनर्जी को महसूस करना चाहते हैं। ये समय अब काफी महत्वपूर्ण है। Money in the Bank पीपीवी में भी इस बार फैंस रहेंगे और मैच कार्ड में कई बड़े मैच शामिल किए गए है। रोमन रेंस का मुकाबला ऐज के साथ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होगा। वहीं WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले का मुकाबला कोफी किंग्सटन के साथ होगा। फैंस और सुपरस्टार्स इस पीपीवी को सफल बनाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। ये भी पढ़ें:-3 कारण क्यों Money in the Bank 2021 में WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले की हार होनी चाहिए और 3 कारण क्यों हार नहीं होनी चाहिए.@WWE Universal Champion @WWERomanReigns addresses his #WWEThunderDome legacy and his approach to the return of live fans at #SmackDown with @CBSSports.https://t.co/1TtsVxnZJm— WWE Public Relations (@WWEPR) July 17, 2021कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!