Seth Rollins Big Reveal: WWE दिग्गज रोमन रेंस (Roman Reigns) के कट्टर दुश्मन ने हाल ही में रिटायरमेंट से जुड़ा बड़ा खुलासा करके फैंस को झटका दे दिया। इस रेसलर ने यह चीज भी साफ कर दी कि वो कितनी उम्र होने के बाद रेसलिंग को अलविदा कह देंगे। यह सुपरस्टार सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) हैं जिन्हें WWE मेन रोस्टर में काम करते हुए 12 साल से ज्यादा समय बीत चुका है। सैथ बेहतरीन परफॉर्मेंस के जरिए WWE के सबसे प्रमुख स्टार्स में से एक बन चुके हैं।
बता दें, रॉलिंस दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी में ढेर सारे टाइटल जीत चुके हैं। द आर्किटेक्ट WWE में दो बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन भी बन चुके हैं। सैथ रॉलिंस ने WFAN को दिए इंटरव्यू में अपने रिटायरमेंट प्लान को लेकर खुलकर बात की। सैथ ने कहा कि वो 45 साल की उम्र में अपने इन-रिंग करियर को अलविदा करना चाहते हैं। रॉलिंस ने कहा,
"इस मई मैं 39 साल का हो जाऊंगा। मुझे लगता है कि 45 की उम्र में रिटायर होना सही रहेगा। यह चीज इसपर निर्भर करती है कि मैं अगले कुछ सालों में WWE के बाहर और WWE में बिहाइंड द सींस क्या करने वाला हूं। वो दोनों चीजें मुझे काफी आकर्षित कर रही हैं। मैं यह देखना चाहता हूं। मैं यह बस पता लगाना चाहता हूं कि वो कैसा महसूस होता है। अगर अपने शरीर की बात करूं तो मुझे फिलहाल काफी अच्छा लग रहा है।"
WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस का रिटायरमेंट के बाद क्या करने का प्लान है?
सैथ रॉलिंस ने 45 साल की उम्र में रिटायर होने का प्लान बनाया है। इस चीज में अभी काफी समय है, हालांकि, सैथ ने यह निर्णय ले लिया है कि वो रिटायर होने के बाद क्या करने वाले हैं। रॉलिंस ने WFAN को दिए इसी इंटरव्यू में रिटायरमेंट प्लान का खुलासा करते हुए कहा,
"मुझे लगता है कि रिटायर होने के बाद मैं बिहाइंड द सींस काम करना चाहूंगा। मैं करियर खत्म होने के बाद ऑन-स्क्रीन कैरेक्टर बने नहीं रहना चाहता हूं। जब मेरा इन-रिंग करियर खत्म होगा, मैं बिजनेस और युवा मेंस & विमेंस रेसलर्स की मदद करना चाहूंगा। शायद मैं क्रिएटिव डिपार्टमेंट में काम करूंगा।"