WWE में रोमन रेंस सबसे बड़े सुपरस्टार है ये सभी जानते हैं। इसी के साथ रोमन रेंस अब यूनिवर्सल चैंपियन भी हैं। रोमन रेंस ने WWE रेसलमेनिया 36 के वक्त अपना नाम वापस लिया था लेकिन WWE समरस्लैम में उन्होंने वापसी की और धमाकेदार अंदाज में सात दिनों के अंदर चैंपियनशिप को जीत लिया। अब खबरों की माने तो रोमन रेंस काफी दिनों तक चैंपियन रहने वाले है। ये इसलिए क्योंकि रोमन रेंस को अब चैलेंज करने के लिए दूर दूर तक कोई नहीं है।
WWE रेसलमेनिया 37 तक चैंपियन रहना तय
WWE में वापसी के बाद रोमन रेंस ने पेबैक पीपीवी में द फीन्ड और ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराकर दूसरी बार करियर में यूनिवर्सल चैंपियनशिप को अपने नाम किया। जिसके बाद रोमन रेंस ने अपने भाई जे उसो के खिलाफ क्लैश ऑफ चैंपियंस और हैल इन ए सैल पीवीवी में डिफेंड किया। अब WWE का अगला पीपीवी सर्वाइवर सीरीज है और रोमन रेंस का मैच वहां रॉ के WWE चैंपियन रैंडी ऑर्टन के खिलाफ होने वाला है।
ये भी पढ़ें: WWE से जुड़ी 5 अफवाहें जो सच और 5 जो गलत होनी चाहिए
इस मैच में अगर किसी तरह रोमन रेंस हार भी जाते हैं तो चैंपियनशिप नहीं गंवाने वाले हैं। उसके बाद WWE का अगला पीपीवी यानी दिसंबर महीने में TLC होने वाली है। साफ है कि टेबल चेयर और लैडर पीपीवी में रोमन रेंस का मैच होगा लेकिन विरोधी कोई और हो सकता है।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिनकी द रॉक ने जमकर तारीफ की और 2 जिनका मजाक बनाया
साल 2020 के सभी पीपीवी खत्म होने के बाद नए साल यानी 2021 में पहली पीपीवी रॉयल रंबल होगी उसके बाद फरवरी महीने में फास्टलेन हो सकती है अगर सऊदी में कोई इवेंट नहीं होता है तो। इसी के साथ अगले साल रेसलमेनिया 37 की तारीख ऐलान हो गया है और वो 28 मार्च को टैंपा में होने वाली है। यानी अब 145 दिन रह गए है, हालांकि क्राउड को अनुमति तब मिलेगी जब कोरोना का खतरा नहीं होगा। अगर महामारी के लिए दवाई नहीं आती है और टैंपा में दर्शकों को इज्जात नहीं मिली तो रोमन रेंस को किसी छोटे विरोधी से लड़वा कर चैंपियनशिप बनाया जा सकता है। वैसे भी रोमन रेंस को ब्रॉक लैसनर जैसा दिखाया जा रहा है इसलिए पॉल हेमन उनके साथ हैं और वो लंबे वक्त तक लैसनर जैसे चैंपियन रहे।
ये भी पढ़ें: 3 एशियाई रेसलर्स जो फिलहाल WWE में सबसे ज्यादा सफलता प्राप्त कर रहे हैं
हालांकि काफी सारी रिपोर्ट्स सामने आई है कि रोमन रेंस रेसलमेनिया 37 तक चैंपियन रहने वाले हैं और वो वहां पर द रॉक से लड़ सकते हैं। अगर क्राउड आता है और द रॉक रेसलमेनिया में मैच होता है तो साफ है कि रोमन रेंस इस मैच को गंवा सकते हैं और कंपनी नए रुप में द रॉक को चैंपियन बना सकती है।