Roman Reigns या Rock नहीं, यह स्टार करेंगे WWE चैंपियन की बादशाहत खत्म, दिग्गज का बड़ा बयान

WWE में कभी भी कोई भी टाइटल के काबिल हो सकता है (Photo: WWE.com)
WWE में कभी भी कोई भी टाइटल के काबिल हो सकता है (Photo: WWE.com)

WWE Legend Makes Big Claim: WWE हॉल ऑफ फेमर रिकिशी (Rikishi) ने हाल में पॉडकास्ट में अपने बेटे की तारीफों के पुल बांधे हैं। उन्होंने इस बातचीत में उन्हें खुद ही मुकाम बनाने वाला बताया। यह बात थोड़ी चौंकाने वाली है क्योंकि उनके बेटे अब भी अपनी जगह बनाने का प्रयास कर रहे हैं। रिकिशी ने इसी के दौरान कहा कि उनके मुताबिक उनका बेटा ही अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स (Cody Rhodes) से टाइटल जीत लेगा।

Ad

फैंस द रॉक या रोमन रेंस को रोड्स की बादशाहत खत्म करने वाले स्टार के रूप में देख रहे हैं लेकिन रिकिशी ने अलग ही नाम ले लिया। रिकिशी ने यह सारी बातें अपने बेटे सोलो सिकोआ के लिए कही हैं। WrestleMania XL में कोडी रोड्स ने रोमन रेंस को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम की थी। रोमन रेंस को सोलो सिकोआ ने हाल ही में पिन किया है। रिकिशी ने अपनी Rikishi Fatu Over The Top पॉडकास्ट में सोलो की जमकर तारीफ की। उनका मानना था कि इसके चलते अब सोलो के लिए मौके खुल जाएंगे। उन्होंने कहा,

"सोलो सिकोआ ने खुद के लिए जगह बनाई है। इस चीज के लिए यह जरूरी है कि हमें इस बच्चे के कई प्लान देखने को मिल रहे हैं। इसके लिए अगला लेवल क्या हो सकता है। हमने बात की थी कि क्या उन्हें बेल्ट की जरूरत है। जब से उन्होंने रोमन रेंस को एक, दो, तीन किया है, तबसे मैं यह देख पा रहा हूं कि सोलो सिकोआ ही कोडी रोड्स से वह टाइटल ले लेंगे। मैंने यह बात की हुई है कि रोमन रेंस आएंगे और कोडी रोड्स से टाइटल ले लेंगे, लेकिन इसको देखने के बाद, आपने GOAT को हरा दिया है। वह दो या तीन स्पाइक थे, जो भी थे, अब आपको पता है कि आपने GOAT को हराया है तो अब आप GOAT स्लेयर हैं।"

आप उनकी बातचीत यहां सुन सकते हैं:

youtube-cover
Ad

WWE Survivor Series WarGames 2024 में रोमन रेंस और सोलो सिकोआ की ब्लडलाइन आमने-सामने होंगी

SmackDown के आखिरी एपिसोड में रोमन रेंस और सोलो सिकोआ अंतिम सैगमेंट में आमने सामने थे। इस दौरान ऐसा मोमेंट हुआ था, जिसके चलते रोमन रेंस और सोलो सिकोआ की ब्लडलाइन के बीच Survivor Series WarGames 2024 में आमने-सामने होंगी। रोमन, द उसोज़ और सैमी ज़ेन का सामना सोलो, टोंगा ब्रदर्स और जेकब फाटू से होगा।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications