सर्वाइवर सीरीज में रोमन रेंस हील टर्न के बाद सबसे बड़ी जीत हासिल की। रोमन रेंस ने चैंपियन VS चैंपियन मैच में ड्रू मैकइंटायर को हराया था। रोमन रेंस ने बता दिया कि वो अभी के टॉप चैंपियन हैं।
ये भी पढ़ें:- अंडरटेकर ने WWE Survivor Series में भावुक होते हुए कहा अलविदा, विंस मैकमैहन समेत फैंस के छलके आंसू
रोमन रेंस के लिए बड़ा प्लान
जे उसो की मदद से रोमन रेंस ने जीत हासिल की लेकिन का अंत उतना अच्छा नहीं रहा। मैच बहुत बढ़िया रहा था तो सभी ने सोचा था कि अंत भी शानदार होगा। अब सभी को फोकस टीएलसी पीपीवी की तरफ आ गया है।
रिपोर्ट के अनुसार WWE ने ड्रू मैकइंटायर के लिए टीएलसी में बड़ा मैच का प्लान तैयार कर लिया है। रॉ में इसकी झलक देखने को नहीं मिली लेकिन आगे आने वाले एपिसोड में इसका पता चलेगा।
रेसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर के डेव मैल्टजर ने अपनी रिपोर्ट में रोमन रेंस के मैच को लेकर भी बयान दिया है। मैल्टजर के अनुसार टीएलसी में रोमन रेंस का मैच डेनियल ब्रायन के साथ हो सकता है। हालांकि रिपोर्ट में ये भी कहा है कि हो सकता है ये मैच बाद में भी हो। मतलब अगले साल रॉयल रंबल में भी ये मैच देखने को मिल सकता है।
पिछले हफ्ते स्मैकडाउन में डेनियल ब्रायन ने वापसी की थी और जे उसो को हराया था। यहां डेनियल ब्रायन अपनी छोटी जीत से खुश नजर नहीं आए।टॉकिंग स्मैक में उन्होंने ये बात कही भी थी। अब चांस ये भी बन सकता है कि डेनियल ब्रायन और जे उसो का मैच टीएलसी पीपीवी में हो सकता है। रोमन रेंस के साथ इसके बाद उनकी फ्यूड शुरू हो सकता है। स्मैकडाउऩ के इस हफ्ते के एपिसोड में बहुत सारी बातें क्लियर हो जाएंगी। 20 दिसंबर को टीएलसी का आयोजन होगा। डेनियल ब्रायन और रोमन रेंस का मैच बहुत बड़ा है। इस मैच को WWE रॉयल रंबल के लिए बचा कर रख सकता है। वहां पर ये मैच और भी खास होगा।
डेनियल ब्रायन और जे उसो फ्यूड में शामिल है। जे उसो और रोमन रेंस इस समय साथ में है। तो टीएलसी के बाद जरूर रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन के बीच स्मैकडाउऩ में धमाका देखने को मिल सकता है। रॉयल रंबल बड़ा पीपीवी होता है। और यहां इस मैच में मजा आ जाएगा।
ये भी पढ़ें: 5 बड़ी बातें जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई