"WrestleMania 33 में अंडरटेकर के साथ हुए मैच के बाद से WWE में मेरा कोई मैच बेकार नहीं रहा"

Enter caption

पिछले महीने WWE समरस्लैम में वापसी के बाद से रोमन रेंस का कैरेक्टर पूरी तरह से बदल गया है। अब वो विलन बन चुके हेैं। WWE में वापसी के बाद अब रोमन रेंस के साथ पॉल हेमन भी आ गए है। हाल ही में Load Management podcast का हिस्सा WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस बने। रोमन रेंस ने अंडरटेकर के साथ हुए मैच को लेकर बड़ी बात कही और साथ ही बताया कि उसके बाद उनके सभी मैच शानदार रहे हैं। रोमन रेंस इस समय WWE यूनिवर्सल चैंपियन भी हैं।

हाल ही में क्लैश ऑफ चैंपियंस में उन्होंने जे उसो को हराकर अपनी चैंपियनशिप डिफेंड की थी। जे उसो को बुरी तरह रोमन रेंस ने पीटा था। रोमन रेंस को ये भरोसा है कि रेसमलेनिया 33 में अंडरटेकर के साथ मैच के बाद अभी तक रिंग में उनके सभी मैच शानदार रहे हैं।

ये भी पढ़ें: WWE Hell In a Cell के मेन इवेंट में दोस्त से दुश्मन बने सुपरस्टार्स के बीच चैंपियनशिप के लिए हो सकता है खतरनाक मैच

WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस का बड़ा बयान

इस इंटरव्यू में रोमन रेंस ने कई बड़े मुद्दों पर बात की। रोमन रेंस ने ये माना कि WWE रेसलमेनिया में टेकर के साथ मैच उनका सही नहीं रहा था लेकिन उसके बाद से अभी तक उनका कोई भी मैच खराब नहीं रहा है। रोमन रेंस ने कहा,

मैंने अंडरटेकर से बहुत कुछ सीखा। उनका अनुभव हासिल किया। मुझे ऐसा लगता है कि तब से मैं एकदम सही हो गया हूं। आप लोग मुझे बता सकते हैं लेकिन तब से लेकर अभी तक मेरा कोई खराब मैच नहीं रहा है। मैंने अंडरटेकर से सीखी हुई स्किल पर काम किया। इसके लिए रोज काम किया। इस मैच के बाद मैंने तरीके से काम किया। जो गलत था उसे सही किया। बहुत सारी चीजों में मैंने बदलाव भी किया।

रेसलमेनिया 33 में रोमन रेंस और अंडरटेकर के बीच महामुकाबला हुआ था। यहां रोमन रेंस को अंडरटेकर टॉर्च पास की थी। हालांकि फैंस ने जो सोचा था इस मैच में वैसा देखने को नहीं मिला। ये मैच इसलिए खास नहीं था कि इस मैच में दो बड़े दिग्गज फाइट कर रहे हैं, ये मैच इसलिए महत्वपूर्ण था क्योंकि ये रेसलमेनिया के मेन इवेंट मैच था। अंडरटेकर भी कई बार इंटरव्यू में इस मैच का जिक्र कर चुके हैं। अंडरटेकर ने माना कि ये मैच जैसा होना चाहिए था वैसा नहीं हुआ। खैर रोमन रेंस ने फिलहाल ये बड़ी बात कही है कि अंडरटेकर के साथ मैच के बाद उऩके सभी मैच हुए हैं क्योंकि उऩ्होंने टेकर से बहुत कुछ सीखा है। रोमन रेंस पहले फेस केे तौर पर काम करते थे लेकिन अब वो हील बन चुके हैं।

ये भी पढ़ें: जॉन सीना की होगी वापसी, WWE में होने वाला है रोमन रेंस और द रॉक का ब्लॉकबस्टर मैच?

Quick Links