Roman Reigns Big Announcement: WWE दिग्गज रोमन रेंस (Roman Reigns) इस हफ्ते भी SmackDown का हिस्सा बनने वाले हैं। रोमन ने सोशल मीडिया के जरिए हुंकार भरते हुए ब्लू ब्रांड के शो को लेकर रोमांच काफी बढ़ा दिया है। बता दें, रेंस को WrestleMania 41 में सीएम पंक (CM Punk) और सैथ रॉलिंस के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच लड़ना है। SmackDown में इसी मुकाबले का कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग होना है। इस सैगमेंट में ट्राइबल चीफ के अलावा पंक-रॉलिंस भी मौजूद होने वाले हैं और इन तीनों सुपरस्टार्स द्वारा धमाल किए जाने की उम्मीद लग रही है।
WWE फिलहाल यूरोपियन टूर पर है और यूरोप के अलग-अलग देशों में लाइव इवेंट्स के साथ-साथ Raw & SmackDown के एपिसोड का भी आयोजन किया जा रहा है। बता दें, ब्लू ब्रांड के इस हफ्ते के शो का लंदन, इंग्लैंड में आयोजन किया जाने वाला है। ऐसा लग रहा है कि रोमन रेंस SmackDown का हिस्सा बनने को लेकर काफी उत्साहित हैं। रोमन ने हाल ही में X के जरिए WWE फैंस को खास संदेश देते हुए कहा कि वो लंदन पहुंचने को हैं। रेंस ने X पर लिखा,
"लंदन की ओर।"
आप नीचे X पर WWE दिग्गज रोमन रेंस का लेटेस्ट पोस्ट देख सकते हैं:
WWE SmackDown में रोमन रेंस के वाइजमैन से फेवर मांगेंगे सीएम पंक?
WWE SmackDown में रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और सीएम पंक के कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट के दौरान पॉल हेमन भी मौजूद रहने वाले हैं। पॉल भले ही रोमन के करीब हैं लेकिन उनके पंक के साथ भी काफी अच्छे रिश्ते हैं। देखा जाए तो हेमन ने पिछले साल सीएम को Survivor Series में मेंस WarGames मैच लड़ने के बदले में कोई फेवर देने का वादा किया है। संभव है कि सीएम पंक SmackDown में होने वाले कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग के दौरान पॉल हेमन से अपना फेवर मांगने की कोशिश कर सकते हैं। इस स्थिति में देखना रोचक होगा कि हेमन, पंक का फेवर मानते हैं या नहीं और इस चीज पर रोमन की क्या प्रतिक्रिया होती है। अगर पॉल हेमन, सीएम पंक के फेवर को मान लेते हैं तो संभव है कि उनका रेंस के साथ रिश्ता टूट भी सकता है।