Roman Reigns Match Hype Can End: रोमन रेंस (Roman Reigns) को WWE WrestleMania 41 में सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और सीएम पंक के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच लड़ना है। इस मुकाबले के काफी धमाकेदार होने की उम्मीद है। फैंस भी इन तीनों दिग्गजों के बीच मैच देखने को लेकर उत्साहित लग रहे हैं। WWE को मुकाबले के बिल्ड-अप के दौरान गलतियां करने से बचना चाहिए वरना मैच में फैंस की रूचि कम हो सकती है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 3 बड़ी चीजों का जिक्र करने वाले हैं जो WWE WrestleMania में रोमन रेंस के ट्रिपल थ्रेट मैच का हाइप खत्म कर सकती है।
3- WWE WrestleMania 41 से पहले रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और सीएम पंक के बीच जरूरत से ज्यादा ब्रॉल
WWE SmackDown में पिछले हफ्ते रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और सीएम पंक के बीच खतरनाक ब्रॉल देखने को मिला था। देखा जाए तो तीनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे के कट्टर दुश्मन हैं। यही कारण है कि इन तीनों के बीच लगातार ब्रॉल होने की संभावना लग रही है। हालांकि, रोमन, सैथ और पंक को फाइट को WrestleMania 41 में ट्रिपल थ्रेट मैच के लिए बचाकर रखना चाहिए। अगर ये तीनों सुपरस्टार्स रोड टू WrestleMania के दौरान जरूरत से ज्यादा ब्रॉल करते हैं तो फैंस के लिए इन तीनों के बीच फाइट देखना आम बात हो जाएगी। इस वजह से दर्शकों की रेंस vs रॉलिंस vs सीएम मैच में रूचि कम हो सकती है और इसका हाइप खत्म हो सकता है।
2- WWE WrestleMania 41 में सैथ रॉलिंस vs रोमन रेंस vs सीएम पंक मैच में कोई स्टिपुलेशन नहीं जोड़ना
फैंस अभी सैथ रॉलिंस vs रोमन रेंस vs सीएम पंक मैच को लेकर काफी उत्साहित लग रहे हैं। हालांकि, इस मुकाबले में कोई चैंपियनशिप दांव पर नहीं है। यही कारण है कि बीतते समय के साथ इस मुकाबले को लेकर फैंस की दिलचस्पी कम होना शुरू हो सकती है। WWE को इस चीज से बचने के लिए मुकाबले में कोई स्टिपुलेशन जोड़कर इसका हाइप बनाए रखना चाहिए। कंपनी के पास सैथ vs रोमन vs पंक को वर्ल्ड चैंपियनशिप का नंबर वन कंटेंडर मैच बनाने का भी ऑप्शन है। इस स्थिति में ट्रिपल थ्रेट मुकाबले का रोमांच कई गुना बढ़ जाएगा।
1- रोमन रेंस का WWE में सीएम पंक और सैथ रॉलिंस के खिलाफ राइवलरी में जिमी उसो की मदद लेना
रोमन रेंस WWE में सीएम पंक और सैथ रॉलिंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं करते हैं। देखा जाए तो रोमन हर बार अपने दम पर पंक-रॉलिंस की हालत खराब नहीं कर पाएंगे। यही कारण है कि रेंस इस राइवलरी के दौरान अपने भाई जिमी उसो की मदद लेते हुए दिखाई दे सकते हैं। हालांकि, इन तीन बड़े स्टार्स की राइवलरी में जिमी की एंट्री कराने का सेंस नहीं बनता है और यह चीज फैंस को शायद ही पसंद आएगी। इससे ना केवल WrestleMania 41 में होने वाले ट्रिपल थ्रेट मुकाबले पर असर पड़ सकता है बल्कि बिग जिम की मदद लेने की वजह से रोमन रेंस कमजोर लग सकते हैं।