Roman Reigns Guards Identity: WWE SmackDown के आखिरी एपिसोड में रोमन रेंस (Roman Reigns) की सुरक्षा में सिक्योरिटी गार्ड्स मौजूद थे। अब इन गार्ड्स की पहचान का खुलासा हो चुका है और उनके नाम भी सामने आ चुके हैं। पिछले हफ्ते SmackDown में रोमन, सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और सीएम पंक WrestleMania 41 में होने वाले ट्रिपल थ्रेट मैच के कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग के लिए मौजूद थे। इस दौरान रेंस vs सैथ vs पंक मैच के WrestleMania के मेन इवेंट में होने का खुलासा हुआ था। यही नहीं, सीएम ने यह बात भी साफ की थी कि उन्होंने अभी तक पॉल हेमन से अपना फेवर मांगा नहीं है।
इस सैगमेंट के दौरान रोमन रेंस की सुरक्षा में सिक्योरिटी गार्ड्स मौजूद थे। हालांकि, सिक्योरिटी गार्ड्स की भूमिका निभाने वाले ये सभी शख्स आम लोग नहीं थे। Fightful Select की रिपोर्ट की माने तो रोमन रेंस के सिक्योरिटी गार्ड्स की भूमिका वाले लोगों में से कुछ शख्स यूके रेसलिंग सीन में बहुत बड़े नाम हैं। Romanettes नाम के इस ग्रुप में डेमियन कॉर्विन, इलायिजा, ईथन एलेन, श्रेडी, टेट मेफेयर्स, किड लाइकोस, जो केसलर, विल क्रूस, जेम्स एलिस और रैम्पेज ब्राउन मौजूद हैं।
एरिक बिशफ ने WWE में रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और सीएम पंक के राइवलरी को लेकर दिया बड़ा बयान
2025 Royal Rumble मैच के दौरान सैथ रॉलिंस, रोमन रेंस और सीएम पंक के ट्रिपल थ्रेट मुकाबले की नींव बोई गई थी। अब इस ट्रिपल थ्रेट मैच को WWE WrestleMania 41 के मेन इवेंट में भी बुक कर दिया गया है। एरिक बिशफ ने 83 Weeks पॉडकास्ट के एक एपिसोड के दौरान इस राइवलरी को लेकर खुलकर बात की। एरिक WWE में रोमन, सैथ और पंक की इस राइवलरी से ज्यादा खुश नहीं दिखाई दे रहे हैं। बिशफ ने इस बारे में बात करते हुए कहा,
"मेरी राय में यह बस बचने का तरीका है, जब तक तीन अच्छी स्टोरीलाइन नहीं हो जिसे खत्म करने के लिए रिंग में टकराना जरूरी हो, यह बस अट्रैक्शन है। यह बस बड़े नामों को रिंग में लाने का बहाना है ताकि आप सुर्खियां बटोर सकें, मैं यह प्रमोशन के नजरिए से कह रहा हूं। आप कहते हैं कि तीनों टॉप गाय एक वक्त रिंग में मौजूद रहेंगे। जब तक कोई कारण ना हो, आप नहीं कह सकते कि वो लोग रिंग में क्यों हैं और यह मेन इवेंट में क्यों होना चाहिए और तब यह मेन इवेंट में क्यों नहीं होना चाहिए। यह सभी चीजें बस क्यों के बारे में है। उन लोगों ने यह क्यों किया?"