WWE हैल इन ए सैल 2020 में कुछ ऐसा हुआ जो इतिहास में लिखा जाएगा। WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस ने अपने भाई जे उसो को ना सिर्फ हराया बल्कि आसानी से टाइटल को डिफेंड किया। ये मैच एक आई क्विट मुकाबला था जिसमें रोमन रेंस ने जीत दर्ज की।ये भी पढ़ें: WWE Raw में ऑफ एयर होने के मौजूदा चैंपियन की आंख पर पेन से किया गया खतरनाक हमलाWhat an image.#HIAC @WWERomanReigns @WWEUsos pic.twitter.com/LpttWRXdKp— WWE (@WWE) October 25, 2020पहले ये ऐलान हो गया था कि अगर जे उसो मैच में रोमन रेंस के खिलाफ हार जाते हैं तो उन्हें अनोई फैमिली से बाहर कर दिया जाएगा या फिर उसो को रोमन रेंस के साथ काम करना पड़ेगा। अब WWE में एक जबरदस्त सैगमेंट का ऐलान किया है जिसमें ट्रायबल चीफ रोमन रेंस के सामने जे उसो इस बार स्मैकडाउन में होने वाले हैं।ये भी पढ़ें:WWE के पूर्व चैंपियन की ख्वाहिश, जॉन अब्राहम के साथ टैग टीम बनाकर मैच लड़ना चाहता हैइस हफ्ते स्मैकडाउन में रोमन रेंस आने वाले हैं, जिसमें जे उसो उनके सामने होंगे। अब ट्रायबल चीफ क्या करने वाले हैं?रिपोर्ट्स के अनुसार द उसोज, कहानी के मुताबिक अब रोमन रेंस के साथ हाथ मिला लेंगे और उनकी टीम में शामिल हो जाएंगे। इस कहानी में अब दिखाया जाएगा कि आज भी रोमन रेंस अपने भाइयों पर भरोसा करते हैं।WWE सर्वाइर सीरीज में रोमन रेंस का मैच हुआ बुक?WWE हैल इन ए सैल 2020 के बाद हुई रॉ में अगले पीपीवी सर्वाइवर सीरीज के लिए बिल्ड अप दिखाया गया है। सर्वाइवर सीरीज इस बार रॉ,और स्मैकडाउन के सुपरस्टार्स के बीच होने वाली है।#SurvivorSeries already looking 🔥🔴 #WWEChampion @RandyOrton vs. #UniversalChampion @WWERomanReigns 🔵 #SmackDown #WomensChampion @SashaBanksWWE vs. #WWERaw #WomensChampion @WWEAsuka 🔴 #WWERaw #TagTeamChampions #TheNewDay vs. #SmackDown #TagTeamChampions #StreetProfits pic.twitter.com/UZjIdl7jEc— WWE (@WWE) October 27, 2020 WWE ने रॉ के दौरान चार चैंपियन Vs चैंपियन मुकाबलों का ऐलान किया गया। इसी के साथ दो ऐलिमिनेशन मैच होने वाले हैं जो हमेशा देखा करते हैं। WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस का मैच WWE चैंपियन रैंडी ऑर्टन से होने वाला है। रोमन रेंस और रैंडी ऑर्टन के बीच पहले भी इतिहास रहा है और दोनों अब एक बार फिर से लड़ने वाले हैं।ये भी पढ़ें- WWE सुपरस्टार्स की हाइट (155cm से 221cm ): ब्रॉक लैसनर, ड्रू मैकइंटायर और जॉन सीना समेत आपके पसंदीदा रेसलर कितने लंबे हैं ?अब रोमन रेंस WWE में सबसे बड़े हील बन गए हैं और आने वाली स्मैकडाउन में वो कुछ बड़ा करने वाले हैं। सवाल ये है कि क्या वो तबाही मचाएंगे या अपने भाइयों को खुद के साथ जोड़ टीम का ऐलान कर देंगे। WWE पेबैक में रोमन रेंस ने टाइटल जीता था और अब उनके साथ पॉल हेमन है। WWE में रोमन रेंस दो बार यूनिवर्सल चैंपियन बन चुके हैं।