रॉयल रंबल(Royal Rumble) में रोमन रेंस(Roman Reigns) और एडम पीयर्स(Adam Pearce ) के बीच WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। पिछले हफ्ते एडम पीयर्स ने गौंटलेट मैच जीतकर ये मौका हासिल किया। लेकिन रोमन रेंस ने अब एडम पीयर्स को बड़ी धमकी देकर शानदार मैसेज दिया है। इससे पहले एडम पीयर्स ने भी बड़ी बात कही थी।ये भी पढ़े: WWE इतिहास में हुए 6 विशालकाय रेसलर्स जो फैंस के मन में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे रोमन रेंस ने अपने नए दुश्मन एडम पीयर्स को दी कड़े शब्दों में धमकीट्विटर पर रोमन रेंस ने अपने प्रतिद्वंदी एडम पीयर्स को धमकी दी है। एडम पीयर्स ने पहले रोमन रेंस को लेकर बात लिखी थी और इसका जवाब फिर रोमन रेंस ने काफी लंबा दिया है।My Show.My Locker room.My Legacy.My Decisions.Shut your mouth. Show up to work. Catch this ass beating. #Smackdown#RoyalRumble https://t.co/Hj94DluDvj— Roman Reigns (@WWERomanReigns) January 14, 2021एडम पीयर्स को लेकर काफी कड़े शब्दों का इस्तेेमाल रोमन रेंस ने किया है। WWE Royal Rumble में होने वाले मैच से पहले इस हफ्ते इन दोनों के बीच ब्लू ब्रांड में कॉन्ट्रैक्ट साइन भी होने वाला है। इसके लिए भी सभी तैयार है। WWE ने इस बात का ऐलान पहले ही कर दिया था।ये भी पढ़ें: रोमन रेंस से लड़ चुके 129 किलो के सुपरस्टार ने बताया कि वो WWE में फ्यूचर में क्या बनना चाहते हैंवैसे पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड में जब एडम पीयर्स ने गौंटलेट मैच में जीत हासिल की थी तो सभी चौंका गए थे। रोमन रेंस के अगले प्रतिद्वंदी एडम पीयर्स हैं इस बात पर अभी भी किसी को भरोसा नहीं हो रहा है। गौंटलेट मैच के अंत में नाकामुरा और एडम पीयर्स बचे हुए थे। लेकिन रोमन रेंस और जे उसो ने नाकामुरा को इतनी पीटा की वो दोबारा खड़े नहीं हो पाए। इसके बाद खुद रोमन रेंस ने एडम पीयर्स को नाकामुरा के ऊपर डालकर काउंट करा दिया। ये बात काफी चौंकाने वाली फैंस के लिए रही थी।खैर अभी भी कुछ रिपोर्ट्स में ये खबरें आ रही है कि रोमन रेंस के ऑऱिजिनल प्रतिद्वंदी एडम पीयर्स नहीं है। बल्कि उनकी जगह केविन ओवेंस आ सकते हैं। इस हफ्ते ब्लू ब्रांड का सब अब इंतजार कर रहे हैं। अगर इन दोनों के बीच कॉन्ट्रैक्ट साइन हो गया तो फिर मैच ऑफिशियल हो जाएगा। शायद इस सैगमेंट के दौरान कुछ अलग भी इस बार देखने को मिल सकता है। रोमन रेंस और जे उसो साथ में कुछ नया कारनामा कर सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।