Roman Reigns Sends Message: WWE रॉ (Raw) के आखिरी एपिसोड में रोमन रेंस (Roman Reigns) ने शानदार अंदाज में वापसी की। असली ट्राइबल चीफ ने आकर सैथ रॉलिंस और सीएम पंक दोनों दुश्मनों की जमकर धुनाई की। पॉल हेमन एक मौके पर सीएम पंक को सहारा देते हुए नज़र आ रहे थे। लग रहा था कि इससे रोमन और हेमन के बीच थोड़ी दरार आ जाएगी लेकिन ऐसा नहीं है। रोमन ने अब हेमन के साथ फोटो डालकर चीजों को क्लियर किया है।
रोमन रेंस ने अपने वाइजमैन और दिग्गज पॉल हेमन के साथ X पर एक फोटो पोस्ट की। यह मैडसन स्क्वायर गार्डन के पोस्टर के सामने क्लिक की गई फोटो है। इसमें पॉल, रोमन को हंसते हुए देख रहे हैं, वहीं रोमन रेंस भी अपनी वापसी के बाद बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं। रोमन ने इसी बीच दो शब्दों में खास संदेश देकर बताया है कि पॉल हेमन और उन्होंने खुद को तैयार किया है। उन्होंने लिखा,
"मेड मेन।"
आप नीचे रोमन रेंस की पोस्ट देख सकते हैं:
WWE Raw के हालिया एपिसोड का आयोजन मैडिसन स्क्वायर गार्डन में देखने को मिला था। इस शो के मेन इवेंट में सीएम पंक और सैथ रॉलिंस का स्टील केज मैच हुआ। यह रेसलिंग के हिसाब से धमाकेदार रहा और अंत में सैथ रॉलिंस केज के गेट के करीब थे। इसी बीच रोमन ने अचानक आकर सैथ को रिंग के बाहर खींचा। इसी के चलते सैथ जीत गए लेकिन बाद में रोमन ने उनपर सुपरमैन पंच, स्पीयर और स्टॉम्प हिट कर दिया। पॉल हेमन इसी बीच रिंग में सीएम पंक को खड़े होने में मदद कर रहे थे। रोमन को यह बात उतनी अच्छी नहीं लगी और उन्होंने वहां जाकर पंक पर स्पीयर लगाया। फैंस अब इस स्टोरी के अगले पड़ाव को लेकर उत्साहित हैं।
WWE दिग्गज रोमन रेंस ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की अपनी खास वीडियो
रोमन रेंस WWE Raw में अपनी वापसी के दौरान स्पेशल एडिशन के जूते पहनकर आए थे। रोमन को स्नीकर्स का काफी ज्यादा शौक है। रोमन Raw में जो शूज पहनकर आए थे, उन्होंने उसे दिखाते हुए वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की। इसमें रोमन फोटोशूट कराते हुए नज़र आ रहे हैं और पॉल हेमन भी उनके साथ मौजूद हैं।
आप नीचे रोमन रेंस की यह पोस्ट देख सकते हैं: