Clash of Champions से पहले मिली धमकी का रोमन रेंस ने दिया करारा जवाब

क्लैश ऑफ चैंपियंस को अब ज्यादा समय नहीं बचा हुआ है। रोमन रेंस का मुकाबला जे उसो के साथ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होगा। लेकिन मैच से पहले रोमन रेंस और जे उसो ने एक दूसरे को संदेश भेजकर चेतावनी दे दी है। The Go Home Show पॉडकास्ट में आकर जे उसो ने रोमन रेंस को लेकर बहुत बात की और हराने की बात कही।

Ad

ये भी पढ़ें: 3 कारण क्यों क्लैश ऑफ चैंपियंस में रैंडी ऑर्टन को ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ जीत मिलनी चाहिए

इसके बाद जे उसो ने रोमन रेंस को ट्विटर पर मैसेज भी भेजा और साफ तरह से धमकी दे दी है।

Ad
Ad

जे उसो इस मैच के लिए काफी उत्साहित है। इस हफ्ते स्मैकडाउन में हालांकि रोमन रेंस ने जे उसो के ऊपर हमला भी किया और अपने इरादे जाहिर कर दिए।

रोमन रेंस ने शेयर किया वीडियो

रोमन रेंस अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को जे उसो के खिलाफ पहली बार डिफेंड करेंगे। स्मैकडाउन में हालांकि रोमन रेंस ने जे उसो पर हमला किया था। ये बात किसी ने सोची नहीं थी लेकिन फिर रोमन रेंस ने यहां पर दिखा दिया कि वो दुनिया के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं। रोमन रेंस ने ट्विटर पर एक वीडियो डालकर जे उसो को डराया है। रोमन रेंस ने अपना प्यार इस वीडियो के जरिए जताया लेकिन ये भी बता दिया कि दोनों के रास्ते अलग है।

Ad

क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी इस बार जबरदस्त होने वाला है। मैच कार्ड बहुत ही शानदार है। रोमन रेंस और जे उसो के मैच के ऊपर सभी की नजरें हैं। कई लोगों का मानना है कि रोमन रेंस काफी आसानी से जे उसो के हरा देंगे। लेकिन ये कहना मुश्किल होगा क्योंकि जे उसो भी रिंग में बहुत ही शानदार है। रोमन रेंस को बहुत टक्कर देने वाले हैं। हालांकि रोमन रेंस यूनिवर्सल चैंपिनयशिप हार जाएंगे ये सोचना बिल्कुल भी नहीं है। रोमन रेंस अपनी चैंपियनशिप डिफेंड कर लेंगे।

क्लैश ऑफ चैंपियंस पहले दोनों ने सोशल मीडिया पर एक दूसरे को धमकी दे दी है। अब देखना होगा कि इस मैच में क्या होता है। इस पीपीवी का मैच कार्ड बहुत ही शानदार है।

WWE क्लैश ऑफ चैंपियंस का अभी तक का मैच कार्ड-

-ड्रू मैकइंटायर Vs रैंडी ऑर्टन (WWE चैंपियनशिप के लिए एबुलेंस मैच)

-रोमन रेंस Vs जे उसो (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच)

-बेली Vs निकी क्रॉस (WWE स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच )

-नाया जैक्स और शायना बैजलर Vs रुबी रायट और लिव मॉर्गन (WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच)

-सिजेरो और शिंस्के नाकामुरा Vs लूचा हाउस पार्टी (WWE SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप)

-द स्ट्रीट प्रॉफिट्स vs एंड्राडे और एंजल गार्जा (WWE Raw टैग टीम चैंपियनशिप)

-बॉबी लैश्ले vs अपोलो क्रूज (WWE यूएस चैंपियनशिप)

-जैफ हार्डी vs सैमी जेन vs एजे स्टाइल्स (आईसी चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट लैडर मैच)

-असुका vs जेलिना वेगा (Raw विमेंस चैंपियनशिप)

ये भी पढ़ें: WWE क्लैश ऑफ चैंपियंस 2020 के लिए 5 चौंकाने वाली भविष्यवाणियां

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications