पिछले हफ्ते WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के अंत में रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) ने रोमन रेंस (Roman Reigns) को मैच के लिए चैलेंज किया था। रोमन रेंस ने इस दौरान डॉमिनिक पर खतरनाक हमला किया था। रोमन रेंस ने बाद में रे मिस्टीरियो के चैलेंज को स्वीकार कर लिया था। हैल इन ए सैल (Hell in a Cell) में अब इन दोनों दिग्गजों के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच का ऑफिशियल ऐलान कर दिया गया है। इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड से पहले रोमन रेंस ने अब रे मिस्टीरियो को चेतावनी दे दी है।ये भी पढ़ें:-Hell in a Cell में होगा रोमन रेंस का खतरनाक मैच, WWE लैजेंड के खिलाफ डिफेंड करेंगे अपनी चैंपियनशिपWWE यूनिवर्सल चैंपियन ने किया ट्वीटदो हफ्ते पहले रोमन रेंस की राइवलरी रे और डॉमिनिक मिस्टीरियो के साथ शुरू हुई थी। टैग टीम चैंपियनशिप मैच में रोमन रेंस ने दखलअंदाजी कर रे और डॉमिनिक को बुरी तरह पीटा था। इसके बाद पिछले हफ्ते फिर से रिंग में घमासान देखने को मिला। कई रिपोर्ट्स में ये पहले ही कहा जा रहा था कि रोमन रेंस के साथ रे मिस्टीरियो का मैच होगा। ये बात बिल्कुल सच हुई और दोनों का शानदार मैच अब फैंस को देखने को मिलेगा। रोमन रेंस ने ट्विटर के जरिए अब बड़ा बयान दिया।ये भी पढ़ें:-WWE ने रोमन रेंस के खतरनाक मैच का ऐलान किया, भारतीय सुपरस्टार का कंधा टूटा, जॉन सीना ने मचाया धमालFor a man whose legend looms so large in our industry, he sunk to the lowest depths to try to take me down. Next week, you will #AcknowledgeMe properly. #HIAC pic.twitter.com/WiOcUkrakU— Roman Reigns (@WWERomanReigns) June 13, 2021रोमन रेंस और रे का मैच एकदम फ्रैश है और ये काफी अच्छी बात है। फादर्स डे के दिन ये मैच होगा तो फिर इस मैच में काफी इमोशनल मोमेंट नजर आ सकते हैं। डॉमिनिक जरूर इस मैच में अपने पिता के साथ कुछ ना कुछ नया करेंगे। SummerSlam में रोमन रेंस और जॉन सीना के बीच मैच की उम्मीदें जताई जा रही है। इस पीपीवी के पहले रे के साथ रोमन रेंस का मैच काफी मजेदार होगा।ये भी पढ़ें:- WWE दिग्गज जॉन सीना ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की तस्वीर पोस्ट कर मचाया धमालThe Head of The Table’s special counsel, @HeymanHustle, accepts @reymysterio’s challenge to face @WWERomanReigns inside #HellInACell on Father’s Day. #SmackDown #HIAC #TalkingSmack @kev_egan pic.twitter.com/FgeRAffBk7— WWE Network (@WWENetwork) June 12, 2021कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!