Roman Reigns: WWE इस साल कई देशों में प्रीमियम लाइव इवेंट्स होस्ट करने वाली है। रोमन रेंस (Roman Reigns) कंपनी के सबसे मेगास्टार हैं और वो किसी भी शो का मुख्य आकर्षण होते हैं। हाल ही में आई एक रिपोर्ट में बताया गया है कि ट्राइबल चीफ साल 2024 में दो इंटरनेशनल प्रीमियम लाइव इवेंट का हिस्सा नहीं होंगे। रेंस के फैंस के लिए यह तगड़ा झटका है।
Roman Reigns का अगला टाइटल डिफेंस WWE Royal Rumble 2024 में होने वाला है। ट्राइबल चीफ अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को एलए नाइट, एजे स्टाइल्स और रैंडी ऑर्टन के खिलाफ फैटल 4 वे मैच में डिफेंड करेंगे। इसके बाद WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट Elimination Chamber ऑस्ट्रेलिया के शहर पर्थ में मौजूद ऑप्टस स्टेडियम में 24 फरवरी को आयोजित होगा।
Wrestling Observer Radio पर डेव मैल्टज़र ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि रोमन रेंस इस साल Elimination Chamber और Backlash प्रीमियम लाइव इवेंट में शामिल नहीं होंगे। ट्राइबल चीफ 27 जनवरी को होने वाले Royal Rumble के बाद सीधे WrestleMania 40 में ही इन-रिंग एक्शन में दिखाई देंगे। उन्होंने कहा,
"रोमन रेंस ऑस्ट्रेलिया में होने वाले Elimination Chamber इवेंट में नहीं होंगे। इसके अलावा वो पेरिस में होने वाले Backlash इवेंट का हिस्सा भी नहीं होंगे। रेंस Royal Rumble में इन-रिंग एक्शन में दिखने वाले हैं और उनका अगला बड़ा मैच जो टीवी पर होगा वह WrestleMania में हो सकता है। इसके बाद आप यह मान सकते हैं कि वो सऊदी अरब और SummmerSlam का हिस्सा बन सकते हैं।"
WWE दिग्गज का रिकॉर्ड तोड़ने के पहले Roman Reigns हार सकते हैं अपना टाइटल
रेसलिंग दिग्गज बिल एप्टर का मानना है कि Roman Reigns हॉल ऑफ फेमर हल्क होगन के वर्ल्ड चैंपियन बने रहने के रिकॉर्ड (471 दिन) को तोड़ने से पहले ही अपनी चैंपियनशिप हार सकते हैं। उन्होंने कहा,
"मेरे हिसाब से कोई भी जो WrestleMania में (रोमन रेंस का अपोनेन्ट ) होगा, फिलहाल हमे उसके बारे में हमे कुछ नहीं मालूम है। अगर वो (कंपनी) चैंपियन को बदलना चाहते थे, तब यह जगह (WrestleMania) सही रह सकती है। अगस्त 2024 में होने वाला SummerSlam बहुत दूर है। यह कई महीनों दूर है। उन्हें ग्रैंडेस्ट स्टेज ऑफ देम ऑल को आकर्षक बनाने के लिए यह करना चाहिए, हो सकता है कि रेंस वहां अपनी चैंपियनशिप को हार जाए।"