WWE SummerSlam में Brock Lesnar से हारने वाले 8 WWE Superstars अब कहां हैं?

WWE
WWE SummerSlam में कौन-कौन से सुपरस्टार्स को ब्रॉक लैसनर ने हराया है (Photo: WWE.com)

Superstars Defeated by Brock Lesnar at SummerSlam: WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने रेसलमेनिया (WrestleMania 18) के बाद मेन रोस्टर में जगह बनाई और 2002 में उन्होंने फाइनल में रॉब वैन डैम को हराते हुए किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट को जीता। इस जीत ने तय किया कि उन्हें SummerSlam 2002 में WWE टाइटल के लिए मैच मिलेगा।

ब्रॉक लैसनर ने अपनी चैंपियनशिप ग्लोरी में WWE के कई बड़े सुपरस्टार्स को हराया है। SummerSlam WWE के चार बड़े इवेंट में से एक हैं और 2002 में ब्रॉक लैसनर ने अपना पहला मैच द रॉक के खिलाफ लड़ा था। इसके बाद अगले दो दशक में लैसनर से ज्यादा डॉमिनेट किसी और सुपरस्टार नहीं किया है।

खासकर इस बात का ध्यान रखते हुए कि 2004 से लेकर 2011 तक वो WWE का हिस्सा नहीं थे। मिस्टर SummerSlam का खिताब अगर किसी सुपरस्टार को दिया जाएगा, तो निश्चित ही ब्रॉक लैसनर इसके प्रबल दावेदार रहेंगे। इस आर्टिकल में हम उन सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जिन्हें ब्रॉक लैसनर ने SummerSlam में हराया है और अब वो कहां हैं?

आइए नजर डालते हैं WWE SummerSlam में ब्रॉक लैसनर से हारने वाले सुपरस्टार्स कौन हैं:

#) WWE SummerSlam 2002 में ब्रॉक लैसनर ने द रॉक को हराया था

youtube-cover

WWE SummerSlam 2002 में WWE चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर और द रॉक के बीच मैच हुआ। इस मैच में हील सुपरस्टार के तौर पर शुरुआत करने वाले लैसनर को एक समय काफी चीयर किया जा रहा था। इसके अलावा क्राउड ने द रॉक को बू करना शुरू कर दिया था। अंत में बीस्ट लैसनर ने द रॉक को खतरनाक F5 दिया और उन्हें पिन करते हुए WWE चैंपियनशिप को अपने नाम किया।

द रॉक की बात करें तो वो आखिरी बार WrestleMania XL के बाद हुए Raw के एपिसोड में दिखाई दिए थे। यहां उनका अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स के साथ जबरदस्त सैगमेंट देखने को मिला था। इसके अलावा इस साल मेनिया में उन्होंने रोमन रेंस के साथ टीम बनाकर कोडी और सैथ रॉलिंस को हराया था।

#) ब्रॉक लैसनर vs ट्रिपल एच (WWE SummerSlam 2012)

youtube-cover

ब्रॉक लैसनर ने 2012 में WWE में काफी समय बाद वापसी की थी और जॉन सीना पर अटैक किया था। हालांकि वो Extreme Rules में सीना के खिलाफ हार गए थे। इसके बाद उनकी फिउड ट्रिपल एच से शुरू हुई और दोनों के बीच SummerSlam में मैच हुआ। कई मायनों में यह एक ड्रीम मैच था।

यह मैच ट्रिपल एच के लिए यादगार नहीं रहा और उन्हें ब्रॉक लैसनर के किमुरा लॉक के आगे टैप आउट करना पड़ा। ट्रिपल एच ने इनरिंग एक्शन से रिटायरमेंट ले लिया है, लेकिन वो इस समय कंपनी में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। पिछले कुछ सालों से क्रिएटिव कंट्रोल उन्हीं के हाथों में हैं।

#) द बीस्ट ने सीएम पंक को हराया था (WWE SummerSlam 2013)

youtube-cover

WWE ने इस मैच को द बेस्ट vs द बीस्ट के तौर पर प्रमोट किया था। रोड टू SummerSlam में ब्रॉक लैसनर ने सीएम पंक को टारगेट किया था। लैसनर के खिलाफ फिउड में सीएम पंक एक फेस के तौर पर नजर आए। SummerSlam में पंक ने लैसनर को उनके करियर के सबसे शानदार मैचों में से एक दिया।

यह मैच 25 मिनट से ऊपर तक चला और अंत में पॉल हेमन के दखल देने के कारण सीएम पंक को हार का सामना करना पड़ा। द स्ट्रेट ऐज सुपरस्टार को फैंस द्वारा शानदार प्रदर्शन के लिए काफी चीयर किया गया था। पंक ने पिछले साल नवंबर में WWE में वापसी की थी और वो SummerSlam 2024 में ड्रू मैकइंटायर का सामना करने वाले हैं।

#) जॉन सीना को ब्रॉक लैसनर ने बुरी तरह हराया था (WWE SummerSlam 2014)

youtube-cover

SummerSlam 2014 में WWE चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना के बीच मैच हुआ। इस मैच से पहले सभी को उम्मीद थी कि ब्रॉक लैसनर को सीना कड़ी चुनौती देंगे और यहां तक कि उन्हें हराने में भी कामयाब होंगे। हालांकि SummerSlam में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ, जैसा फैंस ने सोचा था।

लैसनर ने बुरी तरह जॉन सीना को हराते हुए WWE चैंपियनशिप को जीत लिया था। जॉन सीना आखिरी बार कंपनी में Money in the Bank प्रीमियम लाइव इवेंट में दिखाई दिए थे औैर उन्होंने यहां पर संन्यास का ऐलान किया था। सीना अगले साल इनरिंग एक्शन से रिटायर हो जाएंगे।

#) रैंडी ऑर्टन को किया था ब्रॉक लैसनर ने लहूलुहान (WWE SummerSlam 2016)

youtube-cover

जॉन सीना का जो हाल ब्रॉक लैसनर ने 2014 में किया था, उससे ज्यादा बुरा हाल 2016 SummerSlam में रैंडी ऑर्टन का किया था। 2016 SummerSlam के मेन इवेंट में रैंडी ऑर्टन और लैसनर का मैच हुआ था।

2002 में दोनों ही सुपरस्टार्स ने मेन रोस्टर में जगह बनाई थी और इसी साल इनका मैच हुआ था। इसके बाद WWE ने 2016 में इस ड्रीम मैच को बुक किया। बीस्ट ने ऑर्टन की हालत इस मैच में बेहद खराब कर दी और अंत में लैसनर ने ऑर्टन के सिर पर एल्बो शॉट्स मारने जारी रखे, जिसके कारण ऑर्टन के खून निकलने लगा।

इसके बाद रेफरी ने मैच को रोक दिया और लैसनर को विजयी घोषित किया गया। ऑर्टन इस समय ब्लडलाइन के खिलाफ दुश्मनी का हिस्सा हैं और कुछ हफ्तों पहले सोलो और टीम ने उनके ऊपर बुरी तरह अटैक कर दिया था।

#) रोमन रेंस, समोआ जो और ब्रॉन स्ट्रोमैन (WWE SummerSlam 2017)

SummerSlam 2017 में ब्रॉक लैसनर एक यूनिवर्सल चैंपियन के तौर पर आए थे और उनको अपना टाइटल फैटल 4वे मैच में डिफेंड करना था। उनका मुकाबला रोमन रेंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन और समोआ जो के खिलाफ हुआ।

इस मैच में लैसनर को सभी प्रतिद्वंदी से अच्छी चुनौती मिली और यह मैच करीब 20 मिनट तक चला। हालांकि अंत में लैसनर ने रोमन रेंस को F5 देते हुए इस मैच को अपने नाम किया और चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।

समोआ जो इस समय AEW का हिस्सा हैं, तो दूसरी तरफ ब्रॉन स्ट्रोमैन Raw रोस्टर का हिस्सा हैं। उनके पास इस समय कोई खास स्टोरीलाइन नहीं है। रोमन रेंस अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप हारने के बाद से कंपनी में दिखाई नहीं दिए हैं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications