WWE रेसलमेनिया बैकलैश (WrestleMania Backlash) को अब बस कुछ ही घंटे बचे हुए हैं और रोमन रेंस ने इससे पहले ट्वीट कर अपने दुश्मन को ललकार दिया है। इस पीपीवी रोमन रेंस(Roman Reigns) एक बार फिर अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को सिजेरो(Cesaro) के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। ब्लू ब्रांड्स के लगभग सभी एपिसोड में अभी तक रोमन रेंस और उनके भाइयों के ऊपर सिजेरो भारी पड़े हैं। रोमन रेंस को इस बार सिजेरो काफी तगड़ी चुनौती देने वाले हैं।ये भी पढ़ें:शोक में डूबा WWE, रोमन रेंस का किया गया बहुत ही बुरा हाल, जॉन सीना का वापसी को लेकर चौंकाने वाला बयानWWE में इस समय रोमन रेंस का यूनिवर्सल चैंपियनशिप रन शानदार चल रहा है। कई दिग्गजों के खिलाफ वो इस चैंपियनशिप को डिफेंड कर चुके हैं। सिजेरो को पहली बार इस चैंपियनशिप के लिए मौका मिला है। रोमन रेंस को अभी तक काफी कड़ी चुनौती सिजेरो ने दी है। पीपीवी के कुछ घंटे पहले ही ट्विटर पर रोमन रेंस ने बड़ी बात कह दी है।ये भी पढ़ें:-ये भी पढ़ें:WWE WrestleMania BackLash को लेकर 5 सबसे बड़ी भविष्यवाणियां: खतरनाक सुपरस्टार करेगा चैंपियन पर हमला, बड़ा स्टार नए लुक में आएगा नजर?#UniversalTitle in the air. Company on my back. Light work for The Head of the Table.#AcknowledgeMe #AndStill#WMBacklash May 16th at 7pm ETLIVE on @peacockTV pic.twitter.com/gDguvpa1CK— Roman Reigns (@WWERomanReigns) May 15, 2021रोमन रेंस ने अब चुनौती पेश कर दी और उनका साफ कहना है कि वो इस बार भी अजेय रहेंगे। रोमन रेंस को काफी परेशान पिछले कुछ समय से सिजेरो ने किया है। इस पीपीवी में रोमन रेंस के पास बदला लेने का पूरा मौका होगा। सिजेरो इस समय शानदार परफॉर्मेंस दे रहे हैं और सभी का बुरा हाल उन्होंने किया है। रोमन रेंस का साथ अभी तक जे उसो ने काफी अच्छे से दिया है और शायद इस मैच में भी वो ऐसा ही करेंगे।ये भी पढ़ें:-WWE WrestleMania 36 में जॉन सीना के अनोखे मैच को लेकर 14 बार के वर्ल्ड चैंपियन रैंडी ऑर्टन ने दिया बड़ा बयानWWE WrestleMania Backlash का अभी तक का मैच कार्ड1- बॉबी लैश्ले (चैंपियन) vs ड्रू मैकइंटायर vs ब्रॉन स्ट्रोमैन (WWE चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच)2- बियांका ब्लेयर (चैंपियन) vs बेली (SmackDown विमेंस चैंपियनशिप)3- रिया रिप्ली (चैंपियन) vs असुका vs शार्लेट (Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच)4- डॉल्फ जिगलर-रॉबर्ट रूड (चैंपियन) vs रे मिस्टीरियो-डॉमिनिक मिस्टीरियो (SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप)5- रोमन रेंस vs सिजेरो (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप)6- द मिज vs डेमियन प्रीस्ट(लंबरजैक मैच)WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।