WWE के अगले पीपीवी WrestleMania BackLash के लिए कुछ ही दिन रह गए हैं और इस पीपीवी का आयोजन 16 मई (भारत में 17 मई) को होने जा रहा है। अभी तक WWE ने WrestleMania BackLash के मैच कार्ड को ठीक-ठाक तरह से बिल्ड किया है और फैंस यह जानने को उत्सुक हैं कि इस पीपीवी में कौन-कौन से सुपरस्टार्स अपने-अपने मैचों के विजेता रहने वाले हैं।ये भी पढ़ें: WWE Rumor Roundup: ब्रॉक लैसनर के वापसी पर अपेडट, पूर्व वर्ल्ड चैंपियन का करियर क्यों बर्बाद किया जा रहा है?WWE ने अभी तक WrestleMania BackLash के लिए 6 मैचों की घोषणा की है जिनमें से 5 टाइटल मैच है। इस बात की संभावना ज्यादा है कि इस पीपीवी में कम-से-कम एक चैंपियन को अपना टाइटल गंवाना पड़ सकता है। इसके अलावा इस पीपीवी के दौरान कुछ ट्विस्ट और टर्न्स भी देखने को मिल सकते हैं। आइए ज्यादा देर न करते हुए WrestleMania BackLash से जुड़ी 5 सबसे बड़ी भविष्यवाणियों के बारे में बात करते हैं।5- द फीन्ड WrestleMania BackLash में WWE चैंपियन पर हमला कर सकते हैंWho is your pick to leave WrestleMania Backlash with the WWE Championship? pic.twitter.com/7bOJqjAbZZ— Fighter Fans (@fighterfansite) May 6, 2021WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले WrestleMania BackLash में ब्रॉन स्ट्रोमैन और ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच में अपना टाइटल डिफेंड करने जा रहे हैं। यह बात तो पक्की है कि इन तीनों सुपरस्टार्स के बीच काफी खतरनाक मैच होने जा रहा है, हालांकि, अभी इस मैच के विजेता का अंदाजा लगा पाना थोड़ा मुश्किल है। हालांकि, अगर बॉबी लैश्ले यह मैच जीतकर अपना टाइटल रिटेन करने में सफल रहते हैं तो संभव है कि मैच खत्म होने के बाद द फीन्ड वहां आकर लैश्ले पर बुरी तरह हमला करते हुए खुद के WWE चैंपियनशिप पिक्चर में एंट्री करने का ऐलान कर सकते हैं।ये भी पढ़ें: 2 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें WrestleMania BackLash में जीत की सख्त जरूरत है और 2 जिन्हें हारने पर भी कोई नुकसान नहीं होगाइससे पहले द फीन्ड को WrestleMania 37 में रैंडी ऑर्टन के खिलाफ मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के बाद से ही द फीन्ड WWE टेलीविजन पर नजर नहीं आए हैं लेकिन WrestleMania BackLash में आखिरकार द फीन्ड की वापसी देखने को मिल सकती है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।