WWE Rumor Roundup: ब्रॉक लैसनर के वापसी पर अपेडट, पूर्व वर्ल्ड चैंपियन का करियर क्यों बर्बाद किया जा रहा है?

ब्रॉक लैसनर और ट्रिपल एच
ब्रॉक लैसनर और ट्रिपल एच

WWE Rumor Roundup के एक नए संस्करण में आपका स्वागत है और इस एडीशन में हम चर्चा करेंगे कि क्यों WWE के दिग्गज स्टार ट्रिपल एच (Triple H) ने पूर्व आईसी चैंपियन के खिलाफ मैच हारने से इनकार कर दिया था। इसके अलावा इस बात को लेकर भी चर्चा करने वाले हैं कि क्यों कई बार के वर्ल्ड चैंपियन को WWE में सही बुकिंग नहीं मिल रही है।

ये भी पढ़ें: 2 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें WrestleMania BackLash में जीत की सख्त जरूरत है और 2 जिन्हें हारने पर भी कोई नुकसान नहीं होगा

वहीं, ब्रॉक लैसनर के वापसी को लेकर डिटेल्स सामने आ रही है। आपको बता दें, इस वक्त अटकलें लगाई जा रही है कि कब तक ब्रॉक लैसनर की WWE में वापसी देखने को मिल सकती है। इसके अलावा यह भी अफवाह सामने आ रही है कि बीस्ट इंकार्नेट AEW में जाने का फैसला कर सकते हैं। आइए ज्यादा देर न करते हुए पिछले कुछ समय में सामने आए WWE से जुड़े खबरों और अफवाहों पर एक नजर डालते हैं।

5- WWE लैजेंड ट्रिपल एच ने डी'लो ब्राउन से हारने से मना कर दिया था

youtube-cover

पूर्व WWE राइटर विंस रूसो ने हाल ही में स्मैकबस्टर्स से बात की और उन्होंने उस वक्त का खुलासा किया जब वह राइटिंग के इंचार्ज हुआ करते थे। इसी दौरान उन्होंने उस घटना का भी जिक्र किया जब ट्रिपल एच ने डी'लो ब्राउन से हारने से इनकार कर दिया था। आपको बता दें, रूसो ने DX के नेशन ऑफ डोमिनेशन के साथ फ्यूड के दौरान ट्रिपल एच को डी'लो ब्राउन से हारने को कहा।

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनकी WrestleMania BackLash में शानदार वापसी देखने को मिल सकती है

हालांकि, ट्रिपल एच अतीत में डी'लो ब्राउन को कई बार हरा चुके थे लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने डी'लो ब्राउन से हारने से इनकार कर दिया था। ऐसी अफवाहें सामने आई थी जिसमें बताया गया था कि ट्रिपल एच उस सुपरस्टार के खिलाफ हारना नहीं चाहते जिन्हें वह अपने स्तर का नहीं समझते थे। यही कारण है कि फैंस ट्रिपल एच को कई सुपरस्टार्स का करियर बर्बाद करने का जिम्मेदार मानते हैं। हालांकि, इस बात में भी सच्चाई है कि ट्रिपल एच ने कई युवा टैलेंट्स को बड़ा स्टार बनाया है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

4- क्या पूर्व WWE चैंपियन जैफ हार्डी का करियर बर्बाद किया जा रहा है?

youtube-cover

जैफ हार्डी के WWE से गायब रहने और हाल ही में जिंदर महल के खिलाफ उनके करारी हार के बाद कई लोग अटकलें लगाने लगे कि शायद हार्डी का WWE के साथ जल्द ही कॉन्ट्रैक्ट समाप्त होने जा रहा है। हालांकि, हैरानी की बात यह है कि जैफ का कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने में अभी भी 2 से 3 साल बचे हुए हैं।

WrestlingNews.Co के रिपोर्ट्स की माने तो जैफ के ठीक तरह से इस्तेमाल न किये जाने की वजह WWE की नई पॉलिसी है। इस पॉलिसी के तहत जिन सुपरस्टार्स को वर्तमान में मौके नहीं मिल रहे, उन्हें भविष्य में पुश दिया जाएगा और इस पॉलिसी की वजह से जैफ हार्डी को भी आने वाले समय में पुश दिया जा सकता है।

3- ब्रॉक लैसनर का WWE में वापसी का प्लान

youtube-cover

ब्रॉक लैसनर WrestleMania 37 के बाद से ही WWE में दिखाई नहीं दिए हैं और WrestleMania 37 में उनकी वापसी की अफवाहें भी गलत साबित हुई थी। वहीं, डेव मैल्टजर की माने तो बीस्ट इंकार्नेट के WrestleMania 38 में वापसी करने की काफी संभावना है।

हालांकि, AEW ने ब्रॉक लैसनर को साइन करने की इच्छा जताई थी लेकिन मैल्टजर की माने तो ब्रॉक लैसनर AEW के साथ कभी भी कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं करेंगे। इससे पहले रिपोर्ट्स में बताया गया था कि क्राउड की वापसी के बाद विंस मैकमैहन, ब्रॉक लैसनर के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करने का फैसला कर सकते हैं।

2- रिक फ्लेयर के WWE में लेसी इवांस के साथ स्टोरीलाइन का हिस्सा बनने का कारण

youtube-cover

प्रेगनेंसी की वजह से WWE से ब्रेक लेने से पहले लेसी इवांस, रिक फ्लेयर के साथ कंट्रोवर्सियल स्टोरीलाइन का हिस्सा हुआ करती थी। हालांकि, WWE ने साफ-साफ नहीं बताया था लेकिन संकेत देने की कोशिश की गई थी रिक और लेसी ऑन-स्क्रीन रिलेशनशिप में थे।

ESPN के एरियल हेलवानी से बात करते हुए रिक फ्लेयर नेे खुलासा करते हुए कहा कि वह लेसी इवांस और अपनी बेटी शार्लेट फ्लेयर के साथ स्टोरीलाइन में काम करने को इसलिए तैयार हो गए क्योंकि उन्हें किसी भी चीज को ना कहना पसंद नहीं हैं।

1- कीथ ली के WWE में वापसी पर अपेडट

youtube-cover

कीथ ली पिछले कुछ महीनों से WWE में नजर नहीं आए हैं और उन्होंने हाल ही में एक ट्वीट करते हुए अपने वापसी के संकेत दिए थे। हालांकि, इस बात का अंदाजा लगा पाना मुश्किल है कि कीथ ली की वापसी कब होगी, वहीं, डेव मैल्टजर की माने तो कीथ ली पूरी तरह स्वस्थ हैं।

डेव मैल्टजर ने यह भी कहा कि कीथ ली के लिए कोई प्लान न होने की वजह से उनकी वापसी नहीं कराई जा रही है। इससे पहले कीथ ली Elimination Chamber 2021 में यूएस चैंपियन बनने वाले थे लेकिन इस मैच में उनकी जगह जॉन मॉरिसन को शामिल कर दिया गया था और तभी से ली नजर नहीं आए हैं।

Quick Links